जिला न्यायालय सूरजपुर भर्ती 2024 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर (छ.ग.) Cg Surajpur Court Bharti 2024 आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (स्वीपर, जलवाहक एवं चौकीदार) के रिक्त 16 पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित Cg Surajpur Court Offline Bharti किये गए है। कक्षा 8वीं पास अभ्यर्थी 30 मार्च 2024 तक आवेदन करें। रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से ही आवेदन भेजे।
✔ऑफलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक | 09 मार्च 2024 |
---|---|
✔ऑफलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक | 30 मार्च 2024 |
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
18 वर्ष | 40 वर्ष |
👉 आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग [ST/SC/OBC] को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की गई है।
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
चौकीदार/स्वीपर/जलवाहक | कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
पद नाम | पद संख्या |
---|---|
स्वीपर | 06 |
जलवाहक | 05 |
चौकीदार | 05 |
कुल पद | 16 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
स्वीपर/जलवाहक/चौकीदार | ✔मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए और यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र। |
👉──➤ निचे दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे पूर्णतः भरकर समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे (2 लिफाफे पर पृथक-पृथक 5-5 रुपये का डाक टिकट चस्पा) में डालकर उसे "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर जिला सूरजपुर छ.ग. पिन कोड- 497229" के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे। अन्य किसी माध्यम जैसे ईमेल या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
सहायता के लिए संपर्क नंबर👉 7999360815 (नंबर सेव कर सिर्फ व्हाट्सएप्प में मैसेज करें)
★लिफाफे एवं आवेदन पत्र के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।
★आवेदन पत्र में रंगीन स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्वप्रमाणित फोटो चस्पा होना चाहिए।
★आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए 2 लिफाफे पर पृथक-पृथक 5-5 रुपये का डाक टिकट चस्पा करें।
★आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
★आवेदक का निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र।
★आवेदन पत्र में सही जानकारी भरना अनिवार्य होगा अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
★अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की फोटो कॉपी संलग्न करें।
★समस्त शैक्षणिक योग्यता स्वप्रमाणित (हस्ताक्षर सहित) होना चाहिए।
★दक्षता या कौशल परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें 50 अंक निर्धारित रहेंगे।
★दक्षता या कौशल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।
★कौशल परीक्षा के लिए कक्षा 8वीं के अंक एवं अनुभव अनुसार मेरिट सूची तैयार कर 10 गुना अभ्यर्थी को ही बुलाया जायेगा।
★कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार चयन सूची तैयार की जाएगी।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें