Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. आयुष विभाग में निकली 173 पदों पर भर्ती। Cg Health Department Recruitment 2024.

Cg AAyush Department Recruitment 2024 cg-aayush-department-recruitment-2024

छ.ग. आयुष विभाग भर्ती 2024 Cg Ayush Department Bharti 2024 छत्तीसगढ़ राज्य आयुष विभाग रायपुर द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए Cg Offline Bharti ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इच्छुक और योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ Cg District Job सभी जिला निवासी अंतिम दिनांक से पहले आवेदन पत्र निचे दिए गए स्थान पर भेजे। Cg Health Department Bharti छ.ग. स्वास्थ्य विभाग संविदा भर्ती 2024



🟣छ.ग. आयुष विभाग संविदा भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन, रायपुर (छ.ग.)
विज्ञापन क्रमांक क्र/07/02/राआमि/2023-24/954
पद का नाम आयुष चिकित्सक, ऑपरेटर, सहित अन्य पद
पदों की संख्या 173 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवेदन स्थिति जारी (05 अप्रैल तक)
नौकरी श्रेणी संविदा नौकरी
नौकरी स्थान जिला- रायपुर [छ.ग.]
कौन अप्लाई कर सकता है? छ.ग. सभी जिला निवासी
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

🟣 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔ऑफलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 07 मार्च 2024
✔ऑफलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 05 अप्रैल 2024

🟣 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 65 वर्ष

👉 आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग [ST/SC/OBC] को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की गई है।


🟣 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) 💲28,000/-रु.
आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट) 💲40,000/-रु.
योग चिकित्सक 💲25,000/-रु.
फार्मासिस्ट 💲20,000/-रु.
पंचकर्म थेरैपिस्ट 💲20,000/-रु.
बहुउद्देशीय कार्यकर्त्ता (MPW) 💲15,000/-रु.
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर 💲45,000/-रु.
डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर 💲45,000/-रु.
कंसल्टेंट 💲40,000/-रु.
डाटा एसोसिएट 💲15,000/-रु.
डाटा एंट्री ऑपरेटर (संभाग स्तरीय) 💲20,000/-रु.
डाटा एंट्री ऑपरेटर (SPMU) 💲25,000/-रु.

🟣 आवेदन फीस (Application Fees)
वर्ग 25,000 से कम वेतन हेतु 25,000 से ज्यादा वेतन हेतु
विकलांग/महिला/ST/SC 100/-रु. 200/-रु.
OBC 200/-रु. 300/-रु.
अनारक्षित (UR) 300/-रु. 400/-रु.

आवेदन का शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ही देना होगा। डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत बैंक से "छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, रायपुर" (Chhattisgarh Rajya Ayush Society, Raipur) के नाम से तैयार कर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।


🟣 पद डिटेल (Vacancy)
पद नाम पद संख्या
आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) 28
आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट) 20
योग चिकित्सक 36
फार्मासिस्ट 52
पंचकर्म थेरैपिस्ट 03
बहुउद्देशीय कार्यकर्त्ता (MPW) 12
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर 01
डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर 05
कंसल्टेंट 05
डाटा एसोसिएट 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर (संभाग स्तरीय) 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर (SPMU) 01
कुल पद 173


🟣 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
आयुष विभाग सभी पद छत्तीसगढ़ राज्य आयुष विभाग के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग दी गई है, कृपया नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर देखें।

🟣 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज सहित "कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इंद्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ.ग.-492018" के पते पर दिनांक 05 अप्रैल 2024 से पहले पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही आवेदन भेजे। सीधे कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

🟣 आवेदन में निम्न दस्तावेज संलग्न करें

►आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा।

►10वीं की अंकसूची/जन्मप्रमाण पत्र।

►12वीं की अंकसूची।

►स्नातकोत्तर/स्नातक या अन्य निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अंकसूची तथा सम्बंधित डिग्री।

►संबंधित कॉउंसिल पंजीयन प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।

►छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र।

►पहचान पत्र (आधारकार्ड/वोटरकार्ड/पैनकार्ड/ या अन्य पहचान पत्र)।

►अनुभव प्रमाण पत्र (लागु हो तो)।



🟣 महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

►बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित करना अनिवार्य होगा।

►आवेदन पत्र में रंगीन स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्वप्रमाणित फोटो चस्पा होना चाहिए।

►एक से अधिक पदों पर आवेदन पृथक-पृथक किया जा सकता है।

►आवेदन पत्र में सही जानकारी भरना अनिवार्य होगा अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

►अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की फोटो कॉपी संलग्न करें।

►समस्त शैक्षणिक योग्यता स्वप्रमाणित (हस्ताक्षर सहित) होना चाहिए।

►अभ्यर्थी को अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी स्पष्ट लिखना अनिवार्य होगा।


🟣 चयन प्रक्रिया (Selection Process)


🟣 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक