Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सर्वर प्रारंभ जल्द करें आवेदन। सिलाई मशीन ऑनलाइन प्रारंभ। Pm Vishwakarma Yojana Online 2024.

PM Vishwakarma Yojana online 2024 pradhanmantri-vishwakarma-yojana-online

PM Vishwakarma yojana 2024 pm vishwakarma yojana online 2024 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (सर्वर एक्टिव) प्रारंभ हो चुकी है। सर्वर शुरू हो गई है। निचे इस योजना के बारे में सभी जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत सभी विश्वकर्मा को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट और आईडी प्रदान की जाएगी! जिससे उन्हें देश भर में कहीं पर भी एक अलग पहचान मिल सके, यदि उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग ली है, तो उनकी पहचान पूरी दुनिया में अलग रहे


⚫प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?

➤पीएम विश्वकर्मा योजना pm vishwakarma yojana की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2023 को की गयी थी। इस योजना के तहत कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2 किस्तों में 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
विश्वकर्मा जैसे कारपेंटर, नाव बनाने वाले, हथियार बनाने वाले लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले,पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले धोबी, दर्जी सभी को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षण दिया जाएगा!


⚫प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ

➤पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की करें तो इसमें सबसे पहले लाभार्थियों को जो ट्रेनिंग दी जाती है, उसके बदले रोजाना 500 रुपये स्टाईपैंड मिलता है

➤योजना के अंतर्गत इसेंटिव देने का भी प्रावधान है

➤योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थियों को 15 हजार रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाते हैं

➤बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर पहले एक लाख रुपये का लोन दिया जाता है

➤फिर इस लोन को चुकाने के बाद अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है।


⚫प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता

➤इसमें सिलाई मशीन, राजमिस्त्री हैं, नाव निर्माता हैं, लोहार हैं, जो लोग ताला बनाने वाले हैं, नाई हैं, मालाकार और धोबी हैं

➤पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले लोग

➤अगर आप मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं और दर्जी हैं, अगर आप गुड़िया और खिलौना निर्माता हैं

➤जो पत्थर तोड़ने वाले हैं, आप हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं आदि। ये सभी योजना के लिए पात्र माने जाते हैं।

➤पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश का कोई भी पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार ले सकेगा ।

➤PM Vishwakarma Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को देश का निवासी होना चाहिए ।

➤आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए।

➤आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।


⚫ ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➤आवेदक का मोबाइल नंबर (आधार कार्ड लिंक होना चाहिए)

➤आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)

➤आवेदक का राशनकार्ड/आधारकार्ड

➤आवेदक का बैंक पासबुक अनिवार्य होगा।


⚫ महतारी वंदन योजना महत्वपूर्ण दिनांक
✔ ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 सितम्बर 2023
✔सर्वर प्रारंभ दिनांक 13 फरवरी 2024

⚫ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑनलाइन अप्लाई लिंक
कम्पलीट फॉर्म डाउनलोड लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक


⚫ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग

👉 हुनरमंद विश्वकर्मा को शुरुआत में 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी ! 40 घंटे की शुरुआती ट्रेनिंग से विश्वकर्मा को उनके इंटरेस्ट के मुताबिक यह ट्रेनिंग आगे भी बढ़ाई जा सकती है !

👉दि विश्वकर्मा अपनी इस ट्रेनिंग को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो वह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा ट्रेनिंग 15 दिनों के लिए ले सकते हैं Pradhan mantri Vishwakarma Training 120 घंटे की दी जाएगी. जिसे विश्वकर्मा एडवांस ट्रेनिंग नाम दिया गया है!

👉 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में ट्रेनिंग कर रहे सभी ट्रेनर्स को ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें खर्चा भी दिया जाएगा! जिसे किसी भी PM Vishwakarma Trainer को आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े !


⚫ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Vishwakarma Yojana में आवेदन करने के लिए आपकी CSC जन सेवा ID होनी चाहिए क्योंकि आप उसी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आपके पास CSC ID नहीं है तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर पाएंगे और यदि ID है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

➤ रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर CLICK करना होगा।

➤ CLICK करने के पश्चात् आपके राइट साइड में थ्री डॉट क्लिक कर निचे Login को क्लिक करें फिर CSC Login पर क्लिक कर CSC-Register Artisans पर क्लिक करें।

➤ CLICK करने के पश्चात् आपके सामने कई आप्शन आ जायेंगे जिनमे से आपको CSC ID & Password पर डालना होगा।

➤ रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

➤ इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।



योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow



Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad