PM किसान सम्मान निधि योजना E-Kyc PM Kisan Yojana e-kyc Check प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भारत के सभी किसानों को प्रतिवर्ष 6 किस्तों में 12,000 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. योजना के लाभ लेने वाले सभी किसानों को E-kyc कराना अनिवार्य है आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं क़िस्त डालेगी। "निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आपका E-Kyc हुआ है या नहीं चेक कर सकते है"
👉सबसे पहले ऊपर दिए गए E-Kyc चेक करें लिंक पर क्लिक करें।
👉उसके बाद आप अपना आधार कार्ड का नंबर डाले. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें फिर Search बटन पर क्लिक करें।
👉यदि आपका E-Kyc हो गया है तो आपके सामने लिखकर आएगा कि आपका E-Kyc हो गया है।
👉आपका E-Kyc नहीं होने पर आप वहीँ अपना E-Kyc तुरंत कर सकते है (आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने पर)।
👉आप ई-केवाईसी स्वयं से नहीं कर पा रहें है तो आप अपने नजदीकी "ऑनलाइन सेंटर" से भी करा सकते है।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें