Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 15 पदों पर निकली भर्ती। Cg Korba Bharti 2024.

Cg Korba Recruitment 2024 cg-korba-assistant-animal-husbandary-recruitment-2024

छ.ग. जिला कोरबा भर्ती 2024 Cg Korba DMF Bharti 2024 छ.ग. जिला कोरबा अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त 15 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ निवासी समय से पहले आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है



🔴छ.ग. सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024
विभाग का नाम कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला-कोरबा [छ.ग.]
पद का नाम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
पदों की संख्या 15 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी संविदा नौकरी
नौकरी स्थान जिला- कोरबा [छ.ग.]
कौन अप्लाई कर सकता है? समस्त छत्तीसगढ़ नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन

🔴 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 08 फरवरी 2024
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024
✔दस्तावेज परिक्षण सह मेरिट सूची प्रकाशन 26 फरवरी 2024
✔अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 01 मार्च 2024

🔴 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 35 वर्ष

👉 आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की गई है।


🔴 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 23,350/-रु.

🔴 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क

🔴 पद डिटेल (Vacancy)
पद नाम पद संख्या
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 15
कुल पद 15


🔴 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वेटरनरी पॉलिटेक्निक (D.A.H- Diploma in Animal Husbandry)

🔴 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता लिखकर स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर "कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला-कोरबा (छ.ग.)" के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 से पहले आवेदन जमा करें ||



🔴 निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें

🔶आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सही-सही तथा स्पष्ट जानकारी भरकर।

🔶आवेदक का निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र।

🔶शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे- कक्षा 10वीं/12वीं/वेटनरी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मार्कशीट सहित

🔶06 माह की सेवा हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र।

🔶सभी प्रमाण पत्रों को स्वसत्यापित करना अनिवार्य होगा (सभी में अपना हस्ताक्षर जरूर करें)



🔴 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
Tags