Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. महतारी वंदन योजना फॉर्म की जानकारी, भ्रमित न हो देखे यहाँ। Mahtari Vandana Yojana 2024.

CG Mahtari Vandana Yojana 2024 cg-Mahtari-Vandan-Yojna-Form-2024

Mahtari Vandana Yojana छ.ग. महतारी वंदन योजना cg mahtari vandana yojana Form 2024 महतारी वंदन योजना का फॉर्म फरवरी माह से ही ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है, कौन-कौन पात्र होंगे और कौन अपात्र होंगे इनके बारे में भी डिटेल में बताया गया है, आगे पढ़ें महतारी वंदन योजना 2024 ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन 05 फरवरी 2024 से प्रारम्भ



👸 छ.ग. महतारी वंदन योजना आवेदन 2024
योजना का नाम महतारी वंदन योजना 2024
राज्य का नाम छत्तीसगढ़
किसे लाभ मिलेगा छत्तीसगढ़ सभी पात्र महिलाएं
सहायता राशि 1000/- प्रति महीना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी
ऑनलाइन आवेदन लिंक

👸महतारी वंदन योजना महत्वपूर्ण दिनांक
✔ ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन दिनांक 05 फरवरी 2024
✔आवेदन करने की अंतिम दिनांक 20 फरवरी 2024
✔सूची जारी करने की अंतिम दिनांक 21 फरवरी 2024
✔सूची पर आपत्ति करने का दिनांक 21 से 25 फरवरी 2024
✔अंतिम सूची जारी का दिनांक 01 मार्च 2024
✔स्वीकृत पत्र जारी करने का दिनांक 05 मार्च 2024
✔राशि अंतरण का दिनांक 08 मार्च 2024

👸 महतारी वंदन योजना पात्रता

✔विवाहित महिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।

✔आवेदन के कलैंडर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।

✔विधवा, तलाक़शुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगे।


👸 महतारी वंदन योजना अपात्रता

✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, वह अपात्र में शामिल होंगे।

✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी या संविदा नौकरी में हो वह भी इसके लिए अपात्र होंगे।

✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व संसद/विधायक हो।


👸 महतारी वंदन हेतु आवश्यक दस्तावेज संलग्न अनिवार्य होगा

✔विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।

✔परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी/ वार्ड/ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची अथवा पैनकार्ड या मतदाता परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा।

✔पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की फोटोकॉपी ।

✔स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज कलर फोटो।

✔स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज (निवास प्रमाण पत्र/राशनकार्ड/वोटर आईडी)

स्वयं का एवं पति का आधारकार्ड

✔विवाह का प्रमाण पत्र या ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।

✔स्व-घोषणा पत्र या शपथ पत्र।


👸 महतारी योजना फॉर्म कहाँ से भरें?

👉 महतारी वंदन योजना के फॉर्म का ऑनलाइन पोर्टल http://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर तथा मोबाइल एप के द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यम से भरे जायेंगें ⤵️

आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से।

ग्राम पंचायत सचिव की लॉगिन आईडी से।

बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से।

आवेदक स्वयं पोर्टल (वेबसाइट) के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से।


👸 महतारी वंदन योजना क्या है?

👉 बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले छ.ग. की महिलाओं से वादा किया था की राज्य में उनकी सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना (mahtari vandana yojana) प्रारंभ की जाएगी, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को 1000/- रुपये प्रति महीना अर्थात 12000/- रु. सालाना सहायता राशि के रूप में दिए जायेंगे।


महतारी वंदन योजना शुरू होते ही हम आपको सूचित करेंगे हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो जरूर कर लेवें

cg-whatsapp-chanel-follow