छ.ग. महतारी वंदन ऑनलाइन शुरू cg mahtari vandana yojana online 2024 छ.ग. महतारी वंदन योजना के लिए आज दिनांक 05 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट बनाया गया है। महतारी वंदन योजना ऑनलाइन प्रक्रिया निचे दिया गया है, मोबाइल OTP के माध्यम से स्वयं कर सकते है आवेदन।
➤महिला का पासपोर्ट साइज कलर फोटो तथा मोबाइल नंबर ।
➤महिला का आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ ही मतदाता परिचय पत्र अथवा पैन कार्ड दस्तावेज।
➤महिला का मोबाइल नंबर (बैंक खाते मे दर्ज मोबाइल नंबर) यदि मोबाइल नंबर न हो तो राशन कार्ड की फोटो कॉपी
➤महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
➤महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
➤स्थानीय निवासी के संबंध में आप निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं
➤महिला का तथा उसके पति का आधार कार्ड/पैन कार्ड (यदि हो तो) ।
➤महिला का बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट (यदि हो तो) ।
नोट- विवाह प्रमाण पत्र की कोई भी आवश्यकता नहीं है उसके स्थान पर आप राशनकार्ड या आधारकार्ड दे सकते है।
⬛ महतारी वंदन योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक | |
---|---|
हितग्राही पंजीयन फॉर्म | |
स्वघोषणा शपथ पत्र | |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | |
पंजीयन स्तिथि/क्रमांक देखें | |
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक | |
प्रमाण पत्र डाउनलोड |
👉 महतारी वंदन योजना के लिए स्वयं ऑनलाइन करें जैसा कि निचे बताया गया है ⤵️
➤ सबसे पहले ऊपर दिए गये हितग्राही पंजीयन फॉर्म को डाउनलोड कर अपनी समस्त जानकारी भर लेवे। उसके साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न भी करें।
➤ साथ ही ऊपर दिए गये स्वघोषणा शपथ पत्र को भी डाउनलोड कर जानकारी भरें।
➤ उसके बाद दिए गये ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही निचे दर्शाये अनुसार पेज ओपन होगा।
➤ फिर टिक बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढ़ें, फिर आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा उसमें आवेदिका का मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल OTP डालकर सबमिट करें
➤अब दर्शाये अनुसार अपनी समस्त जानकरी को भरें तथा डाक्यूमेंट अपलोड करें।
➤यदि आपको फॉर्म या आवेदन भरने में समझ न आये तो अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में संपर्क करें।
👉 निम्नलिखित स्थानों पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करा सकते है ⤵️
➤ अपने ग्राम पंचायत में।
➤ अपने वार्ड कार्यालय में।
➤ अपने आंगनबाड़ी केंद्र में।
➤ जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में।
➤ अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र/ऑनलाइन सेंटर में। "प्री प्रिंटेड पावती" जरूर लें
✔ ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन दिनांक | 05 फरवरी 2024 |
---|---|
✔आवेदन करने की अंतिम दिनांक | 20 फरवरी 2024 |
✔सूची जारी करने की अंतिम दिनांक | 21 फरवरी 2024 |
✔सूची पर आपत्ति करने का दिनांक | 21 से 25 फरवरी 2024 |
✔अंतिम सूची जारी का दिनांक | 01 मार्च 2024 |
✔स्वीकृत पत्र जारी करने का दिनांक | 05 मार्च 2024 |
✔राशि अंतरण का दिनांक | 08 मार्च 2024 |
✔विवाहित महिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।
✔आवेदन के कलैंडर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।
✔विधवा, तलाक़शुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगे।
✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, वह अपात्र में शामिल होंगे।
✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी या संविदा नौकरी में हो वह भी इसके लिए अपात्र होंगे।
✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व संसद/विधायक हो।
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें