छ.ग. कवर्धा भर्ती 2024 ⬜ कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला-कबीरधाम अंतर्गत भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है. जिसको संचालित करने के लिए स्पेशल एजुकेटर पद पर भर्ती की जानी है. यह भर्ती संविदा है. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी.
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
21 वर्ष | 50 वर्ष |
👉आयु की गणना 01/01 /2024 के अनुसार की जाएगी |
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
👉 स्पेशल एजुकेटर | 💲 20,000/-रु |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
स्पेशल एजुकेटर | 04 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
स्पेशल एजुकेटर | ✔ मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर (PG) के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 02 वर्ष का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में || 👉 |
👉──➤ इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, अपनी समस्त दस्तावेज के साथ बंद लिफाफे में डालकर उसे स्पीड पोस्ट/डाक के माध्यम से "कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला पंचायत कबीरधाम के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 11" के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे |स्वयं या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा
■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो |
■ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनुसार सभी वर्षों की अंकसूची/संबंधित डिग्री/पंजीयन प्रमाण पत्र
■ जन्म संबंधी प्रमाण पत्र
■ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को जाती एवं निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है
■ बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें