छ.ग. राशनकार्ड नवीनीकरण प्रारम्भ 2024 CG RashanCard Renew Start 2024 छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप्प (RationCard Mobile App) लांच कर दी गई है| हितग्राही द्वारा स्वयं अपने मोबाइल से राशनकार्ड नवीनीकरण कर सकते है. मोबाइल एप्प डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है||
🟩 छ.ग. राशनकार्ड नवीनीकरण ऐप जारी 2024 | |
---|---|
👍मोबाइल एप्प डाउनलोड करें | |
👍 ऑफिसियल वेबसाइट लिंक | |
👍 सामान्य (APL) राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र |
▶सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से मोबाइल एप्प डाउनलोड करें.
▶मोबाइल ऐप इंस्टॉल (Install) करने के बाद वो एप्प आपके मोबाइल होम पर आ जायेगा, उसे ओपन करें, ओपन करने के बाद आपकी स्क्रीन इस प्रकार दिखेगी
▶फिर आप राशनकार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करें, फिर आपकी स्क्रीन निचे दी गई अनुसार दिखेगी.
▶फिर आप सबसे ऊपर दी गई राशनकार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करें, नया पेज इस प्रकार ओपन होगा.
▶अब आपको दी गई स्कैनर को क्लिक करना है और अपने राशनकार्ड में दी गई बारकोड को स्कैन करना है. स्कैन होने के बाद आपके राशनकार्ड का विवरण जैसे- आपके माता-पिता का नाम, आपका नाम मतलब सभी सदस्यों का विवरण आएगा.
▶आपको ध्यान देना है परिवार के सदियों का विवरण आएगा तो दाएं के लास्ट में आधार eKyc दिखेगा, जहाँ eKyc अपूर्ण (लाल रंग में) लिखा होगा, उनका eKyc आपके राशन दूकान में जाकर eKyc करवाना अनिवार्य होगा.
▶फिर आप निचे दी गई डिब्बा पर क्लिक करके "राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करें" पर क्लिक करें.
▶फिर आपको एक "आवेदन स्वीकार" कर लिया गया है करके दिखेगा
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें