छ.ग. युवा मितान परिवहन योजना ➽ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा मितान परिवहन योजना के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. इस योजना के जरिए एक लाख से ज्यादा नियमित विद्यार्थियों को लाभ होगा ऑनलाइन पंजीयन लिंक निचे दिया गया है👇
👉➤ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले रेगुलर छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गयी घोषणा पर अमल करते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा.
👉➤ छत्तीसगढ़ युवा मितान Cg Yuva Mitan yojana परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र वेबसाइट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज लॉग इन कर सभी विवरणों की जांच के बाद आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकार करेगा. स्वीकृत छात्र लॉगइन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं. बस कंडेक्टर द्वारा पास की जांच कर छात्रों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर ले जाया जाएगा.
👌➤इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, (लिंक एक्टिव)
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें