Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, ऑफलाइन आवेदन करें.

Cg Mahila Bal Vikas Recruitment 2023 cg-mahila-bal-vikas-offline-bharti-2023

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती ——》🔥भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना "मिशन शक्ति" की शुरुआत की है | इस योजना को संचालित करने के लिए मल्टी-टास्किंग-स्टाफ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मँगाए गए है, छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण निवासी इसके लिए आवेदन कर सकते है.



🔴महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2023
विभाग का नाम संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, (छ.ग.)
पद का नाम लेखा सहायक, मल्टी-टास्किंग-स्टाफ सहित अन्य पद
पदों की संख्या 06 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? छ.ग. सम्पूर्ण निवासी
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन
👍डाउनलोड फॉर्म


🔴 महत्वपूर्ण दिनांक (Important dates)
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 11 अक्टूबर 2023
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023
✔पात्र-अपात्र सूची लिंक क्लिक करें
✔छ.ग. जिलावार भर्ती जानकारी लिंक क्लिक करें


🔴 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 45 वर्ष

👉 आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है |आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जाएगी|



🔴 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
जेन्डर विशेषज्ञ 💲31450/-रु
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ 💲27740/-रु
लेखा सहायक 💲20900/-रु
मल्टी टास्क स्टाफ 💲11720/-रु


🔴 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


🔴 पद डिटेल (Vacancy Details)
पद का नाम पद संख्या
जेन्डर विशेषज्ञ 02
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ 02
लेखा सहायक 01
मल्टी टास्क स्टाफ 01


🔴 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
जेन्डर विशेषज्ञ ✔सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (PG) [एम.ए. समाज शास्त्र, एम.एस.डब्ल्यू., एम.बी.ए., रूरल मैनेजमेंट एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र से सम्बंधित विषय में अपेक्षित डिग्री] तथा कंप्यूटर संबंधी जानकारी और जेन्डर से सम्बंधित कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव.
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ ✔सामाजिक कार्य/ अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री तथा कंप्यूटर का ज्ञान एवं महिलाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्य का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव.
लेखा सहायक ✔लेखा/अन्य क्षेत्र में स्नातक/ डिप्लोमा जिसमें लेखा एवं विषय के रूप में सम्मिलित हो तथा कंप्यूटर का ज्ञान एवं कार्य करने का 03 वर्ष का अनुभव.
मल्टी टास्क स्टाफ ✔आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. तथा भृत्य/साफ़-सफाई करने का 02 वर्ष का अनुभव.


🔴 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤आवेदन पत्र पुर्णतः भरकर आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक-1, द्वितीय तल, नया रायपुर 492002 (छ.ग.) के पते पर 💌रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें|



आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेज

☣️1. निर्धारित प्रारूप में भरा आवेदन पत्र

☣️2. समस्त आवश्यक शैक्षणिक योग्यता संलग्न करें

☣️3. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र

☣️4. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

☣️5. अनुभव प्रमाण पत्र

☣️6. अन्य दस्तावेज (आधार कार्ड/फोटो/स्वप्रमाणित)



🔴 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक