कवर्धा भर्ती 2023 👉कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (छ.ग.) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल सिस्टम हेतु कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) सिस्टम एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अंतिम 19 सितम्बर से पहले आवेदन करें
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
18 वर्ष | 40 वर्ष (छ.ग. निवासी) |
👉आयु की गणना 01/01 /2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
👉कार्यालय सहायक/क्लर्क | 💲17,000/-रु |
👉टाइपिस्ट | 💲14,000/-रु |
👉कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) | 💲10,000/-रु |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
कार्यालय सहायक /क्लर्क | 01 |
टाइपिस्ट | 01 |
कार्यालय भृत्य | 01 |
कुल पद | 03 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
कार्यालय सहायक/क्लर्क | ✔मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए | DCA प्रमाण पत्र होना चाहिए, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी साथ ही अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए | M.S वर्ड तथा इन्टरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए |डिक्टेशन लेने और फाइल तैयार करे और मेन्टेन करने आना चाहिए | |
टाइपिस्ट | ✔मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए | अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के साथ वर्ड और डाटा प्रोसेसिंग स्किल होना चाहिए | DCA प्रमाण पत्र होना चाहिए, M.S वर्ड तथा इन्टरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए |टेलीकम्यूनिकेशन मशीन का उपयोग के साथ अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए | |
कार्यालय भृत्य | ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | ड्राईवर, कुक ,माली आदि के अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी | |
👉──➤ इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म को पुर्णतः भरकर उसमें अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो, उसे "कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, कबीरधाम (छ.ग.)" में रखें ड्राप बॉक्स में कार्यालय दिवस पर जमा करें |अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा
■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो |
■ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को जाती एवं निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है
■ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (अंकसूची) |
■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|
■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |
■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |
■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |
■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |
■ आवेदक भारतीय नागरिक हो |
■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |
■ बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |
⚪ प्रथम चरण - स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता
⚪ मेरिट के आधार पर 1 पद के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा
⚪ द्वितीय चरण - कौशल परीक्षा
⚪ 250 शब्दों के गद्यांश को कंप्यूटर में लिखने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा
⚪ कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी
⚪ इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी |
⚪ प्रथम चरण - कक्षा 5वीं के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता
⚪ मेरिट के आधार पर 1 पद के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा
⚪ द्वितीय चरण - कौशल परीक्षा
⚪ कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी
⚪ इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी |
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें