Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. राजनांदगांव न्यायालय में निकली संविदा पदों पर भर्ती. C.G. Rajnandgaon Bharti 2023

Cg Rajnandgaon Court recruitment 2023 rajnandgaon-logo

छ.ग. राजनांदगांव न्यायालय भर्ती 2023 👉कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव (छ.ग.) Rajnandgaon Court Recruitment 2023 के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, तथा कार्यालय भृत्य new vacancy in chhattisgarh के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु योग्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है| अभ्यर्थी दिनांक 29 अगस्त से पूर्व आवेदन कर सकते है |



🌀छ.ग. राजनांदगांव न्यायालय भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ (छ.ग.)
पद का नाम ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय भृत्य
पदों की संख्या 03 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी अस्थाई भर्ती
नौकरी स्थान राजनांदगांव, (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण भारतीय नागरिक
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन
👍डाउनलोड आवेदन फॉर्म

🌀 महत्वपूर्ण तिथि (Important dates)
💯✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 14 अगस्त 2023
💯✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023
💯✔पात्र-अपात्र सूची लिंक क्लिक करें
💯✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें

🌀 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छ.ग. निवासी)

👉आयु की गणना 01/01 /2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


🌀 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
👉ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क 💲17,000/-रु
👉डाटा एंट्री ऑपरेटर 💲14,000/-रु
👉कार्यालय भृत्य 💲10,000/-रु

🌀 आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क

🌀 पद डिटेल (Vacancy)
पद का नाम पद संख्या
ऑफिस असिस्टेंट 01
डाटा एंट्री ऑपरेटर 01
कार्यालय भृत्य 01
कुल पद 03

🌀 शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए |DCA प्रमाण पत्र होना चाहिए, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी साथ ही अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए | M.S वर्ड तथा इन्टरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए |डिक्टेशन लेने और फाइल तैयार करे और मेन्टेन करने आना चाहिए |
डाटा एंट्री ऑपरेटर ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए | अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के साथ वर्ड और डाटा प्रोसेसिंग स्किल होना चाहिए | DCA प्रमाण पत्र होना चाहिए, M.S वर्ड तथा इन्टरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए |टेलीकम्यूनिकेशन मशीन का उपयोग के साथ अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए |
कार्यालय भृत्य ✔मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए |
टिप कक्षा 12वी से अधिक योग्यताधारियों को महत्त्व नहीं दिया जायेगा साथ ही ड्राईवर, कुक ,माली , आदि के अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता डी जाएगी |

🌀 अप्लाई कैसे करें?

👉──➤ इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म को पुर्णतः भरकर उसमें अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो, उसे "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय परिसर , राजनांदगांव [छ.ग.] " के डाक बॉक्स में सीधे जमा करेंगे | स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा


🌀 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो |

■ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को जाती एवं निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है

■ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (अंकसूची) |

■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|

■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |


🌀 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |

■ आवेदक भारतीय नागरिक हो |

■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |

बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |


🌀 ऑफिस असिस्टेंट/डाटा एंट्री ऑपरेटर चयन प्रक्रिया

⚪ प्रथम चरण - स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर वरियत

⚪ मेरिट के आधार पर 1 पद के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

⚪ द्वितीय चरण - कौशल परीक्षा

⚪ 250 शब्दों के गद्यांश को कंप्यूटर में लिखने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा

⚪ कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी

⚪ इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी |

🌀 चपरासी चयन प्रक्रिया

⚪ प्रथम चरण - स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर वरियत

⚪ मेरिट के आधार पर 1 पद के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

⚪ द्वितीय चरण - कौशल परीक्षा

⚪ कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी

⚪ इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी |




🌀 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक