Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. सूरजपुर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 27 पदों पर भर्ती

surajpur pashu vibhag Recruitment 2023 cg-surajpur-pashu-vibhag-bharti-2023

पशु चिकित्सा भर्ती 2023👉जिला सूरजपुर (छ.ग.) अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु सुविधाओं को संचालित करने के लिए संचालित करने के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त 27 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ की गई है, इसके लिए सूरजपुर जिले के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी




🧿सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें सूरजपुर
पद का नाम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
पदों की संख्या 27 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी संविदा
नौकरी स्थान सूरजपुर, (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है? सूरजपुर निवासी
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
डाउनलोड फार्म

महत्वपूर्ण तिथि
►🧿आवेदन की प्रारंभिक दिनांक 24 जुलाई 2023
►🧿आवेदन की अंतिम दिनांक 07 अगस्त 2023

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 35 वर्ष

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | तथा नियमानुसार आयु में विशेष जाति को छुट दी गई है||


वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 18,420/रू

आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 👌 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 27
कुल पद 27

शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 🧿 वेटनरी पॉलिटेक्निक (D.A.H) में डिप्लोमा होना अनिवार्य है ||

अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, समस्त दस्तावेज संलग्न कर एक बंद लिफाफे में डालकर उसे कार्यालय उप-संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला-सूरजपुर (छ.ग.)" में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं जाकर आवेदन कर सकते है | (50रु के स्टाम्प में एक वर्ष की सेवा हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है )|

🧿 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ दो फोटो |

■ आवश्यक सभी शैक्षणिक योग्यता (अंक सूची) प्रमाण पत्र |

■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|

■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |

■ आयु दर्शाने के लिए 5वीं/10वीं का अंकसूची संलग्न करें |

■ यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें |



🧿 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ आवेदक को आवेदन पत्र के साथ गैर न्यायिक 50रु के स्टाम्प में एक वर्ष की सेवा हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |

■ आवेदक सूरजपुर निवासी हो | जिले की मूल निवासी नही मिलने की स्थिति में अन्य जिले के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी|

■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |

बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |



महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad