
छ.ग. कोरबा न्यायालय भर्ती 2023 👉कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा (छ.ग.) के अंतर्गत भृत्य,फर्राश,दफ्तरी कम फर्राश, तथा आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (चौकीदार, स्वीपर एवं वाटरमैन) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु योग्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है||
💯✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 12 जुलाई 2023 |
---|---|
💯✔आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14 अगस्त 2023 |
💯✔पात्र-अपात्र सूची लिंक | क्लिक करें |
💯✔प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक | क्लिक करें |
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
18 वर्ष | 40 वर्ष (छ.ग. निवासी) |
👉आयु की गणना 01/01 /2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
👉भृत्य, फर्राश, दफ्तरी कम फर्राश | 💲15,600/-रु से 49,400/-रु |
👉आकस्मिकता निधि (चौकीदार,वाटरमैन,स्वीपर) | 💲कलेक्टर कोरबा द्वारा निर्धारित दर |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
भृत्य,फर्राश,दफ्तरी कम फर्राश | 08 |
आकस्मिकता निधि(चौकीदार,वाटरमैन,स्वीपर) | 13 |
कुल पद | 21 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
भृत्य,फर्राश,एवं दफ्तरी कम फर्राश | ✔आवेदक को सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. कक्षा 12वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी के आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा |
वाटरमैन/चौकीदार/स्वीपर | ✔आवेदक को सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. कक्षा 10वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी के आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा |
👉──➤ इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म को पुर्णतः भरकर उसमें अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर आवेदन पत्र "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा [छ.ग.] पिन कोड 495677" के पते पर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे अन्य किसी और माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा
■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो |
■ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को जाती एवं निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है
■ कक्षा 5वीं की अंकसूची |
■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|
■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |
■ यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें |
■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |
■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |
■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |
■ आवेदक भारतीय नागरिक हो |
■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |
■ बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |
⚪भृत्य,फर्राश,दफ्तरी कम फर्राश पद हेतु 20 अंको का कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
⚪कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
⚪चौकीदार,वाटरमैन,स्वीपर पद हेतु 20 अंको का कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
⚪कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें