Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. दंतेवाड़ा में निकली शिक्षकों की अस्थायी पदों पर भर्ती,cg dantewada teacher bharti 2023

CG Dantewada guest Teacher Recruitment 2023 cg-dantewada-guest-teachaer-recruitment-2023

छ.ग. अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरन्दुल भर्ती 2023► छ.ग. जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरन्दुल, दंतेवाड़ा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 120 विद्यार्थीयों को आवासीय सुविधा सहित प्रवेशित किया जाना है, इस हेतु अतिथि शिक्षक/छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका एवं गैर शैक्षणिक पदों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थायी रूप से सी.बी.एस.सी.पैटर्न पर शाला संचालन हेतु पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है, इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी दिए गए दिनांक तथा समय में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकर इंटरव्यू दिलावें, निचे सभी बिन्दुओं को ध्यान से पढ़ें-

विभाग का नाम - कार्यालय, कलेक्टर (शिक्षा विभाग) जिला- दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा (छ.ग.)
विद्यालय का नाम - अंग्रेजी माध्यम स्कुल किरन्दुल, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.)
पद का नाम - व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, स्वीपर, भृत्य, सहित अन्य पद
पदों की संख्या - 20
नौकरी का स्थान - जिला- दंतेवाड़ा, (छत्तीसगढ़)
नौकरी श्रेणी - अस्थाई
कौन कर सकता है आवेदन? - छत्तीसगढ़ सभी निवासी
आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन -

महत्वपूर्ण दिनांक
► इंटरव्यू का दिनांक 28/07/2023
► इंटरव्यू का समय प्रातः 10 बजे से 1:00 बजे तक
► प्रवेश पत्र/ मेरिट सूची डाउनलोड

आयु सीमा
पद का नाम आयु सीमा
सभी पद 18 वर्ष से 45 वर्ष तक


आवेदन फीस
सभी वर्ग निःशुल्क


वेतन (Salary)
पद का नाम वेतन (Salary)
प्रधान अध्यापक प्रा.शाला 35,400/- रु.
सहायक शिक्षक (हिंदी) 25,300/- रु.
सहायक शिक्षक (अंग्रेजी) 25,300/- रु.
सहायक शिक्षक (गणित) 25,300/- रु.
व्यायाम शिक्षक 35,400/- रु.
लिपिक (सहा.ग्रेड-03) 19,500/- रु.
भृत्य 9,960/- रु.
स्वीपर 2,490/- रु.
अधीक्षक/अधीक्षिका 25,000/- रु.
रसोइया 9,960/- रु.
चौकीदार 9,960/- रु.
नर्सिंग स्टाफ 9,960/- रु.


शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद डिटेल
पद नाम पद संख्या
प्रधान अध्यापक प्रा.शाला 1
सहायक शिक्षक (हिंदी) 1
सहायक शिक्षक (अंग्रेजी) 1
सहायक शिक्षक (गणित) 1
व्यायाम शिक्षक 1
लिपिक(सहा.ग्रेड-03) 1
भृत्य 2
स्वीपर 1
कुल पद 09
आवासीय विद्यालय शिक्षकों का पद डिटेल
पद नाम पद संख्या
अधीक्षक/अधीक्षिका 02
रसोइया कम भृत्य 05
चौकीदार 02
नार्सिंग स्टाफ 01
स्वीपर 01
कुल पद 11


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम योग्यता
प्रधान अध्यापक ■आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्था से 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर (मास्टर डिग्री) उत्तीर्ण होना चाहिए ||
■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. अंग्रेजी माध्यम में डिग्री होनी चाहिए ||
सहायक शिक्षक(हिंदी/अंग्रेजी/गणित) ■ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंकों के साथ 12वीं तथा डी.एड./डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण||
व्यायाम शिक्षक ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण |
लिपिक (सहायक ग्रेड-03) ■किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं उत्तीर्ण |एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा DCA/PGDCA तथा 5000 डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए |
भृत्य ■ इसके लिए 50% अंको के साथ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ||
स्वीपर ■किसी मान्यता प्राप्त संस्था से साक्षर होने का प्रमाण पत्र
अधीक्षक/अधीक्षिका ■ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक डिग्री या मनोविज्ञान में डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा छात्रावास में कार्य करने का 02 वर्ष का अनुभव
रसोइया ■ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण
चौकीदार ■ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण
नर्सिंग स्टाफ ■ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से विज्ञान में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण |एवं हेल्थ एंड केयर में प्रशिक्षित होना अनिवार्य है |


अप्लाई कैसे करें?

► इसके लिए वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है, अपनी समस्त दतावेज के साथ "जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान दंतेवाड़ा (छ.ग.)" के पते पर 28/07/2023 को प्रातः 10 बजे इंटरव्यू के लिए पहुंचे ||



फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए मूल दस्तावेज

► 10वीं की अंकसूची ||

► 12वीं की अंकसूची ||

► स्नातक की अंकसूची ||

► स्नातकोत्तर की अंकसूची ||

► बी.एड. उत्तीर्ण की अंकसूची ||

► CTET/TET की अंकसूची ||

► कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र ||



चयन प्रक्रिया

समस्त शैक्षणिक योग्यता हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|

शैक्षणिक पदों पर व्यावसायिक योग्यता डी.एड./डी.एल.एड. एवं बी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा |

साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी


Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad