छ.ग. बेरोजगारी भत्ता जुलाई 2023►►►मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आयोजित बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 👉आज 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को 1 लाख 22 हजार 625 युवाओं के खाते में चौथा किस्त उनके 🥰 बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर करेगी ||
⚪मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ते का शुभारंभ किया गया है | मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बेरोजगारी भत्ते की राशी 2,500/- रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रान्सफर की जाएगी ||
⚪बेरोजगारी भत्ता के लिए किये गए आवेदनों की पात्रता जाँच हो रही है. जिनका भत्ता स्वीकार नहीं किया गया है उन्हें अपील का अधिकार दिया गया गया है. पोर्टल में भी ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है
►➤ आपका ऑनलाइन आवेदन गलत होने पर उसे सुधारने के लिए अपील का आप्शन दिया गया है ||
►➤ आप अपने सत्यापन स्थल पर अपनी समस्त दस्तावेज लेकर जाये ||
►➤ आपका आवेदन वहीँ सत्यापन स्थल पर सुधारा जायेगा ||
►➤ छ.ग. सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो कि निचे दिया गया है उसे डाउनलोड करें और सत्यापन स्थल पर उपस्थित सर/मैडम को वह नोटिस दिखाएँ||
बेरोजगार युवाएं जब फॉर्म भर रहे है, तब उन्हें प्रशिक्षण का भी आप्शन दिया जा रहा है, ताकि उन्हें व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण मिल सके. सरकार उन्हें प्रशिक्षण भी दिला रही है. अब तक 4228 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
आज दोपहर 12 बजे के बाद SMS या अपना अकाउंट चेक करे !
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें