सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल🔥✔ केंद्र सरकार द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्होंने वर्षों पहले सहारा की योजनाओं में पैसा लगाया था और उसकी अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन उनको पैसा वापस नहीं मिला है। ये पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही लॉन्च किया गया है, जिसमें सरकार से कहा गया है कि दिसंबर 2023 से पहले निवेशकों को पैसा लौटाना है।
👉इस पोर्टल पर सहारा SAHARA के निवेशकों को उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा, इसकी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल PORTAL के माध्यम से सरकार की कोशिश निवेशकों को पारदर्शी तरीके से पैसे लौटाने की है।
👉सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की ओर से 29 मार्च, 2023 को अर्जी दाखिल की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सहारा -सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय रजिस्ट्रर को 5,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा था, जिसके बाद पैसा रिफंड करने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया गया है।
सहारा ग्रुप के वे निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है। उन निवेशकों को पैसा वापस दिया जाएगा।
22 मार्च 2022 से पहले जिन्होंने जमा किया है उन्ही को मिलेगा पैसा. (अधिक जानकारी निचे PDF में दिया गया है)
■रिफंड के लिए सहारा रिफंड पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
■सबसे पहले जमाकर्ता रजिस्ट्रेशन करेंगें, रजिस्ट्रेशन लिंक निचे दिया गया है.
■फिर लॉग इन कर फॉर्म को सही-सही जानकारी के साथ भरेंगे.
■अधिक जानकारी अपने सहारा एजेंट से संपर्क करें.
■अधिक जानकारी PDF में तथा ऑफिसियल वेबसाइट में दिया गया है.
■आवेदक का सदस्यता संख्या
■आवेदक का जमा खाता संख्या
■आवेदक का आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
■आवेदक का जमा प्रमाण पत्र/पासबुक
■आवेदक का पैनकार्ड यदि राशी 50,000 से अधिक हो
──➤
अलर्ट!👉 यह जानकारी हमें वेबसाइट www.mocrefund.crcs.gov.in पर प्राप्त हुई है, जो कि सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट है ||
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें