Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त आज, ऐसे करें चेक. Pm Kisan Samman Nidhi 14th Kist.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 Pm-Kisan-Samman-Nidhi-14th-Install

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 14वीं किस्त➤𒊹PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment 2023 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी होने वाली है. इसका अपडेट ऑफिसियल वेबसाइट में किया गया है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर से लाइव आएँगे और आज सुबह 11:00 बजे सभी किसान भाइयों के खाते में सम्मन निधि का 14वीं किस्त जारी करेंगे और लोगो को संबोधित भी करेंगे.

👉पैसा आया है या नहीं देखने के लिए अपना बैंक खाता चेक करें


🟦प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 14वीं किस्त
योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
योजना कब प्रारंभ हुई थी? वर्ष 2019
मिलने वाली राशी प्रतिवर्ष 6,000/- रु.
किस्त जो मिलने वाली है? 14वीं किस्त
14वीं किस्त जारी दिनांक 27 जुलाई 2023 सुबह 11 बजे
14वीं किस्त की राशी 2,000/- रू.
कौन है इसके लिए पात्र ? सम्पूर्ण भारतीय पात्र किसान
कैसे देखें पैसा आया है? अपना बैंक खता चेक करें
अपना पेमेंट चेक करें

🟦कब और कहां से होगी किस्त जारी?

➤जैसा कि पिछली बार भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी की थी। ठीक वैसे ही इस बार भी वे ही 14वीं किस्त 27 जुलाई सुबह 11 बजे जारी करेंगे और इस बार पीएम मोदी राजस्थान के सीकर से डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि का 14वीं किस्त पैसा किसान के खाते में तुरंत या कुछ समय लगता है, स्टेटस में आपको एक दिन बाद दिखाई देगा (अपना बैंक खाता चेक कराये)



🟦प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

हमारे देश के कई जिलों के किसान भाइयों को किसान सम्मन निधि योजना के बारे में पता ही नहीं होता है, जिससे वे इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते है. चलिए इस योजना के बारे में जानने की कोशिश करते है

■पीएम किसान योजना के अनुसार, भारत के किसानों को 6000 रु. की सहायता प्रतिवर्ष मिलती है| 6000 रु. तीन किस्तों में दिए जाते है एक क़िस्त में 2000 रु. दिए जाते है|

■हर साल पहली क़िस्त दिसंबर से मार्च के बीच, दूसरी क़िस्त अप्रैल से जुलाई तक तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बीच अकाउंट में जमा की जाती है|

■इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकृत होना जरुरी होता है| इसके बारे में डिटेल जानकारी की कैसे पंजीयन कराना है अपनेनजदीकी लोक सेवा केंद्र से प्राप्त करें|


Telegram-Join

🟦 कैसे चेक करें 14वीं किस्त ?

💥──➤ आपको निचे लिंक दिया गया है, यहाँ से आप अपना पीएम किसान स्टेटस चेक करें या डायरेक्ट खाता चेक कर सकते है



🟦PM Kisan के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

नया आवेदन करेने के लिए किसान को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए आपके पास किसान होने का योग्यता प्रमाण पत्र होने चाहिए जैसे- खेत का पर्चा और उसका खसरा नंबर | किसी भी ऑनलाइन सेंटर या किसान कृषि ऑफिस से फॉर्म ऑनलाइन करा कर आपको आवेदन करना होगा. ऑनलाइन के लिए निम्न दस्तावेज किसान के पास होने चाहिए


■ इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास दो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट खसरा और खतौनी होनी चाहिए| यानी राजस्व रिकार्ड, इससे यह पता चलता है कि आप किसान है|

■ बैंक खाता नंबर अर्थात् बैंक पास बुक जिसमें आपका पैसा डाला जायेगा|

■ आवेदक का मोबाइल नंबर

■ आवेदक का आधार कार्ड



🟦 अन्य महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

💥──➤ किसान सम्मान निधि से संबंधी सभी महत्वपूर्ण लिंक निचे दिया गया है