Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन करें और 12000 रु. पाए

PM Toilet Yojana 2023 PM-Free-Toilet-Yojana-Phase-2

प्रधानमंत्री शौचालय योजना फेज 2🔥✔ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत देश के नागरिकों के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट योजना के अंतर्गत भारत देश के सभी राज्य के नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे एक शौचालय का निर्माण किया जाता है, यदि आपने अभी तक शौचालय योजना का लाभ नहीं लिया है और शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गई▬▬▬

👉इस समय देश भर में स्वच्छ भारत अभियान फेज 2 चल रहा है जो अक्टूबर 2024 तक चलेगी , स्वच्छ भारत मिशन अभियान फेज 1 साल 2014 से 2019 तक चलाया गया था। स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।



🟦प्रधानमंत्री शौचालय योजना फेज 2
योजना का नाम शुचालय योजना (Toilet Yojana)
योजना लाने वाला केंद्र सरकार
मिलने वाली सहायता राशि 12,000/- रुपये
योजना का लाभ कौन ले सकता है? भारतीय नागरिक
योजना श्रेणी सरकारी योजना
✔️शौचालय योजना ऑनलाइन लिंक

🟦 महत्वपूर्ण तिथियाँ
✔️आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01 जून 2023
✔️आवेदन करने की अंतिम तिथि अक्टूबर 2024

🟦 शौचालय योजना का उद्देश्य ?

केंद्र सरकार द्वारा SBM Toilet के माध्यम से उन सभी घरों में फ्री शौचालय बनवाए जाएंगे, जिस घर में शौचालय नहीं है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आरंभ किया गया था, जिसमें 2 अक्टूबर 2019 तक सभी ग्रामीण में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा तय टॉरगेट अभी पूरा नही हुआ है, इसलिए अब इस टारगेट को पूर्ण करने के लिए लक्ष्य वर्ष 2024 कर दिया गया है। प्रधानमंत्री शौचालय योजना का उद्देश्य भारत को खुले में शौचमुक्त करना है.


🟦 शौचालय योजना के लिए पात्रता क्या होगी?

■ऐसे सभी भारतीय नागरिक जो गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करते है, तथा जिनके पास खुद का शौचालय नहीं है.

■भारतीय नागरिक होना आवशयक है, अपने जिले का स्थानीय निवासी.

■भारत या राज्य सरकार द्वारा जारी वैद्य आवश्यक प्रमाण पत्र (राशन तथा आधार कार्ड) होना जरूरी है.


🟦 ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज

■आवेदक का राशन कार्ड

■आवेदक का आधार कार्ड

■आवेदक का बैंक पासबुक

■आवेदक या परिवार का मोबाइल नंबर

🟦 अप्लाई कैसे करें?

──➤ ऑनलाइन आवेदन करना होगा, पहले रजिस्ट्रेशन करें फिर लॉगइन कर फॉर्म भरें (अधिक जानकारी अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें)