Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. RTE द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, जल्द करें आवेदन

CG RTE Admission 2023-24 CG-RTE-Second-Online-Stert

छ.ग. RTE द्वितीय चरण प्रवेश 2023-24══●► छत्तीसगढ़ आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में द्वितीय चरण की एडमिशन प्रक्रिया 07 जुलाई 2023 से प्रारंभ कर दी गई है (19 हजार सीटें हैं खाली), अपने बच्चों का या किसी रिश्तेदार के बच्चों का जिसकी उम्र 6 वर्ष से कम हो उन्हें यह जरुर बताएं की RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है ,इस आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन फ्री में करा सकते हैं जिसके लिए द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन 07 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है, निचे ऑनलाइन आवेदन लिंक भी दिया गया है||




🟥छ.ग. RTE द्वितीय चरण प्रवेश 2023-24 प्रारंभ
विभाग का नाम स्कूल शिक्षा विभाग
प्रवेश का नाम RTE Chhattisgarh School Admission
रिज़र्व शीट (25%) 19 हजार सीटें हैं खाली
बच्चे की कहा तक होगी पढाई नर्सरी से 12वीं तक (फ्री)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
एडमिशन प्रक्रिया प्राप्त आवेदनों की लाटरी निकालकर
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ सभी जिले के स्थानीय निवासी
ऑनलाइन आवेदन जमा स्थान नोडल अधिकारी (आपको फॉर्म में बताया जाता है)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन लिंक

🟥 महत्वपूर्ण तिथि
►द्वितीय चरण ऑनलाइन दिनांक 07 जुलाई 2023
►द्वितीय चरण ऑनलाइन अंतिम दिनांक 21 जुलाई 2023
►नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेज जाँच तिथि 16 से 25 जुलाई 2023
►लाटरी एवं आबंटन तिथि 27 जुलाई से 02 अगस्त 2023
►स्कूल दाखिला प्रक्रिया 03 से 14 अगस्त 2023

🟥 आयु सीमा
बच्चे की न्यूनतम आयु बच्चे की अधिकतम आयु
03 वर्ष साढ़े 6 वर्ष


🟥 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

🟥 फॉर्म भरने के लिए आवश्यक योग्यता

■ छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।

■ बच्चे का उम्र 03 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के मध्य हो

■ बच्चे का राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो।

■ बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड हो।

■ बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए

■ बच्चे को गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए यानी परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।



🟥 अप्लाई कैसे करें?

► इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, निचे लिंक दिया गया है- आवेदन की हार्डकॉपी के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर उसे जिस स्कूल के लिए आवेदन किया है, उसके नोडल अधिकारी के पास फॉर्म जमा करे||



🟥 चयन प्रक्रिया

► प्राप्त आवेदनों से लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा||



🟥 ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

■ बच्चे का नवीनतम फोटो||

■ निवास प्रमाण पत्र||

■ जन्म प्रमाण पत्र||

■ माता-पिता का आधार कार्ड||

■ राशन कार्ड (BPL)

■ अन्य दस्तावेज ||



🟥 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक