छ.ग. RTE द्वितीय चरण प्रवेश 2023-24══●► छत्तीसगढ़ आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में द्वितीय चरण की एडमिशन प्रक्रिया 07 जुलाई 2023 से प्रारंभ कर दी गई है (19 हजार सीटें हैं खाली), अपने बच्चों का या किसी रिश्तेदार के बच्चों का जिसकी उम्र 6 वर्ष से कम हो उन्हें यह जरुर बताएं की RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है ,इस आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन फ्री में करा सकते हैं जिसके लिए द्वितीय चरण ऑनलाइन आवेदन 07 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है, निचे ऑनलाइन आवेदन लिंक भी दिया गया है||
►द्वितीय चरण ऑनलाइन दिनांक | 07 जुलाई 2023 |
---|---|
►द्वितीय चरण ऑनलाइन अंतिम दिनांक | 21 जुलाई 2023 |
►नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेज जाँच तिथि | 16 से 25 जुलाई 2023 |
►लाटरी एवं आबंटन तिथि | 27 जुलाई से 02 अगस्त 2023 |
►स्कूल दाखिला प्रक्रिया | 03 से 14 अगस्त 2023 |
बच्चे की न्यूनतम आयु | बच्चे की अधिकतम आयु |
---|---|
03 वर्ष | साढ़े 6 वर्ष |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
■ छात्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
■ बच्चे का उम्र 03 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष के मध्य हो
■ बच्चे का राशन कार्ड में नाम जुड़ा हो।
■ बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड हो।
■ बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
■ बच्चे को गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए यानी परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
► इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, निचे लिंक दिया गया है- आवेदन की हार्डकॉपी के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर उसे जिस स्कूल के लिए आवेदन किया है, उसके नोडल अधिकारी के पास फॉर्म जमा करे||
► प्राप्त आवेदनों से लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा||
■ बच्चे का नवीनतम फोटो||
■ निवास प्रमाण पत्र||
■ जन्म प्रमाण पत्र||
■ माता-पिता का आधार कार्ड||
■ राशन कार्ड (BPL)
■ अन्य दस्तावेज ||
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें