Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. महिला पर्यवेक्षक के 440 पदों पर ऑनलाइन आवेदन तिथि में हुई वृद्धि.

Cg Female Supervisor Bharti 2023 CG-Mahila-Bal-Vikas-Vibhag-Bharti-2023

छ.ग. महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023 महिला एवं बाल विकास अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) के रिक्त 440 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अगस्त से 12 अगस्त तक पुनः प्रारंभ कर दिया गया है, छ.ग. व्यापम की ऑफिसियल साईट में ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध किया गया, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी केवल महिला उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन करें———अब 12 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन



⬜छ.ग. महिला पर्यवेक्षक आवेदन तिथि में वृद्धि
विभाग का नाम संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग
परीक्षा विभाग छ.ग. व्यापम
पद का नाम पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर)
पदों की संख्या 440 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण छ.ग. निवासी
✔️ऑफिसियल नोटिफिकेशन

⬜ महत्वपूर्ण दिनांक
✔️अधिसूचना जारी दिनांक 03 जुलाई 2023
✔️आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 05 अगस्त 2023
✔️आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2023
✔️प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें

⬜ आयु सीमा
पद का नाम आयु सीमा
महिला पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) 21 वर्ष से 40 वर्ष
महिला पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) 25 वर्ष से 45 वर्ष

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


⬜ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
पर्यवेक्षक (सुपरवाइज) 💲35,400/- से 1,12,400/- रु. (मैट्रिक लेवल-6)

⬜ आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

⬜ पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
महिला पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) 220
महिला पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) 220
कुल पद 440

⬜ शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) ✔️किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए |
पर्यवेक्षक (परिसीमित सीधी भर्ती) ✔️मान्यता बोर्ड/संस्था से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य करने का 05 वर्ष का अनुभव

⬜ अप्लाई कैसे करें?

✔️──➤ इसके लिए ऑनलाइन आवेदन होगा (लिंक एक्टिव)


⬜"महिला पर्यवेक्षक" चयन प्रकिया

■☬ छ.ग. व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा |

■☬ लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे |

■☬ परीक्षा में 100 प्रश्न, 100 अंकों के होंगे व समय 02 घंटे की होगी |

■☬ लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का दतावेज सत्यापन होगा |



😎 "परीक्षा पैटर्न" [खुली सीधी भर्ती]
विषय अंक
महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बंधित एवं कार्यक्रम 20
सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान 40
सामान्य हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान 15
सामान्य अंग्रेजी 10
सामान्य गणित 15


😎 "परीक्षा पैटर्न" [परिसीमित सीधी भर्ती]
विषय अंक
महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बंधित एवं कार्यक्रम 60
सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान 15
सामान्य हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान 10
सामान्य अंग्रेजी 05
सामान्य गणित 10


⬜ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
Tags