Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव में निकली भर्ती.

Cg Women and Child Development Department Bharti 2023 Cg-Rajnandgaon-Child-Devlopment-Bharti-2023

छ.ग.राजनांदगांव जिला भर्ती 2023━━🔵मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं शासकीय बाल देखरेख संस्थाओ पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके लिए योग्यता रखने वाले छ.ग. सम्पूर्ण निवासी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है.



🔐छ.ग. महिला एवं बाल विकास भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) राजनांदगांव (छ.ग.)
पद का नाम लेखापाल तथा हाउस मदर सहित अन्य पद
पदों की संख्या 09 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी संविदा भर्ती
नौकरी स्थान राजनांदगांव (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है? छ.ग. निवासी
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
डाउनलोड आवेदन फॉर्म

🟡 महत्वपूर्ण तिथि
💯✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 16 जून 2023
💯✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023
💯✔पात्र-अपात्र सूची लिंक क्लिक करें
💯✔मेरिट सूची लिंक क्लिक करें

🟡 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 40 वर्ष (छ.ग. निवासी)

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


🟡 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
👉विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी 27804/- रु.
👉लेखापाल 18536/- रु.
👉 आउटरीच वर्कर 10590/- रु.
👉 सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर 11916/- रु.
👉 बाल कल्याण अधिकारी /केस वर्कर(महिला) 23170/- रु.
👉 हाउस मदर (महिला) 14564/- रु.
👉 हाउस फादर (केवल पुरुष) 14564/- रु.
👉 पैरामेडिकल स्टाफ (केवल पुरुष) 11916/- रु.

🟡 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

🟡 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी GEN-1
लेखापाल GEN-1
आउटरीच वर्कर GEN-1,SC-1
सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर GEN-1
बाल कल्याण अधिकारी /केस वर्कर GEN-1
हाउस मदर GEN-1
हाउस फादर GEN-1
पैरामेडिकल स्टाफ GEN-1
कुल पद 09

🟡 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
विधिक सह परिवीक्षा अधिकार ✔किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि (Laws) में स्नातक तथा महिला एवं बाल अधिकारी के क्षेत्र में अनुभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान|
लेखापाल ✔किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य/गणित में स्नातक तथा अकाउंटेंट के फर्म में अनिभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य |
आउटरीच वर्कर ✔किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण तथा बाल कल्याण विषय पर अनुभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य |
सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर ✔किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा (हिंदी में 8000 की Key डिप्रेशन प्रति घंटा गति) तथा सहयक के रूप में अनुभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य |
बाल कल्याण अधिकारी /केस वर्कर ✔किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजकार्य/समाजशास्त्र/समजिक विज्ञान में स्नातक या विधि में स्नातक तथा महिला एवं बाल अधिकारी के क्षेत्र में अनुभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य |
हाउस मदर ✔किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/समजिक विज्ञान में स्नातक तथा बाल देखरेख में अनुभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य|
हाउस फादर ✔किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/समजिक विज्ञान में स्नातक तथा बाल देखरेख में अनुभव और कंप्यूटर, अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य||
पैरामेडिकल स्टाफ ✔एएनएम्/एमपीडब्लू अथवा शासन द्वारा निर्धारित संसथान से उपयुक्त अवधि का नर्सिंग ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र तथा चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाफ कार्य करने का अनुभव |

🟡 अप्लाई कैसे करें?

💥──➤ आवेदन पत्र "कार्यलय जिला बाल संरक्षण इकाई कलेक्ट्रेट परिसर भवन, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक-11,राजनांदगांव (छ.ग.)" को पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से भेजा जाना होगा| कोई व्यक्तिगत आवेदन देने पर स्वीकार नहीं किया जायेगा |


🟡 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो |

■ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र |

■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन |

■ निवास प्रमाण पत्र |

■ जाति प्रमाण पत्र |

■ अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा |


🟡 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |

■ आवेदक छ.ग. का निवासी हो |

■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |

आवेदक को अपनी सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो आवेदन निरस्त किया जायेगा|



🟡 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक