छ.ग.राजनांदगांव न्यायालय भर्ती 2023═══●जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव की स्थापना में रिक्त स्टेनोग्राफर (हिंदी) एवं सहायक ग्रेड-03 के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसके लिए इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार समय से पहले आवेदन करें◄█
💯✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 20 जून 2023 |
---|---|
💯✔आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10 जुलाई 2023 |
💯✔पात्र-अपात्र सूची लिंक | क्लिक करें |
💯✔मेरिट सूची लिंक | क्लिक करें |
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
18 वर्ष | 40 वर्ष (छ.ग. निवासी) |
👉आयु की गणना 01/01 /2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||
पद का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
👉स्टेनोग्राफर (हिंदी) | 💲28700-91300 |
👉सहायक ग्रेड 03 | 💲19500-62000 |
सभी वर्ग |
---|
निःशुल्क |
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
स्टेनोग्राफर हिंदी | 04 |
सहायक ग्रेड 03 | 09 |
कुल पद | 13 |
पद नाम | शैक्षणिक योग्यता |
शीघ्रलेखक हिंदी | ✔️मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण | |
सहायक ग्रेड-03 | ✔️मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA) उत्तीर्ण | तथा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग की गति 5000 की (KEY) डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए | (गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी |) |
👉──➤ आवेदन पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे (आवेदित पद का नाम लिखकर) में डालकर "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव, जिला-राजनांदगांव [छ.ग.] " के कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे | रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा
■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो |
■ आवश्यक सभी शैक्षणिक योग्यता (अंक सूची) प्रमाण पत्र |
■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|
■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |
■ आयु दर्शाने के लिए 5वीं/10वीं का अंकसूची संलग्न करें |
■ यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें |
■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |
■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |
■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पूरा पता लिखें |
■ आवेदक भारतीय नागरिक हो |
■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |
■ बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा |
🟦चयन के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर 20 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
🟦कौशल परीक्षा 100 अंको की होगी.
🟦उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 2.30 मिनट का हिंदी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे निर्धारित समय सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा |
🟦परीक्षर्थियों को 10 मिनट की समय सीमा में टंकण करना होगा.
🟦कौशल/दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जायेगी.
🟦चयन के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर 20 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
🟦कौशल परीक्षा 100 अंको की होगी.
🟦उम्मीदवारों को 250 शब्द के दिए गए गधयांस को लगभग 10 मिनट की समय सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा |
🟦परीक्षर्थियों को 10 मिनट की समय सीमा में टंकण करना होगा.
🟦कौशल/दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जायेगी.
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें