Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर में निकली 8वीं पास भर्ती. Cg High Court Bilaspur Bharti 2023.

CG High Court Bilaspur Recruitment 2023 image

छ.ग. बिलासपुर न्यायालय भर्ती 2023छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के अंतर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ड्राईवर, अटेंडेंट) के रिक्त 54 पदों पर अस्थायी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है |26 जून से पहले करें आवेदन|ـ٨ـــ٨ــــ



🔴छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर भर्ती 2023
विभाग का नाम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर
विज्ञापन क्रमांक 03/2023
पद का नाम आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले चतुर्थ श्रेणी
पदों की संख्या 54 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी अस्थाई नौकरी
नौकरी स्थान बिलासपुर, (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन

💮 महत्वपूर्ण तिथि
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28 मई 2023
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023
✔एडमिट कार्ड लिंक क्लिक करें

💮 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छ.ग. निवासी)

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


💮 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
चतुर्थ श्रेणी कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर

💮 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

💮 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी) 54
कुल पद 54

💮 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
चतुर्थ श्रेणी ✔किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कक्षा 8वीं पास|| (8वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा)

💮 अप्लाई कैसे करें?

──➤पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में डालकर "रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पिन-495220" के पते पर 💌रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे ||आवेदक को आवेदन पत्र के साथ केवल 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का शपथ पत्र (नोटरी) संलग्न अवश्य करें||


🟢"चतुर्थ श्रेणी" चयन प्रक्रिया 🟢

🟩कक्षा 8वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर विज्ञापित पद के 04 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा |

🟩कौशल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा |

🟩कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी |


💮 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो |

■ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होने का "शपथ-पत्र" (सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 5/- या 10/- या 20/- या 50/- रुपये का स्टाम्प पर नोटरी सत्यापन)|

■ आवेदक का आधार कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र |

■ निवास एवं जाति प्रमाण पत्र |

■ सिर्फ कक्षा 8वीं अंकसूची |

■ यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र |


💮 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होने का शपथ-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता एवं पिन कोड लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद "आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी" लिखा हो तथा लिफाफे के बाई ओर विज्ञापन क्रमांक एवं दिनांक लिखा हो |

■ प्रत्येक पदों के लिए सिर्फ एक ही आवेदन करना होगा |

■ आवेदक भारत का नागरिक हो |

आवेदक को अपनी सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो आवेदन निरस्त किया जायेगा|



💮 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक