Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. जिला आयुर्वेद कवर्धा में निकली औषधालय सेवक के 18 पदों पर भर्ती. Cg Kawardha Bharti 2023.

CG Kawardha District Ayurveda Recruitment 2023 Cg-Jila-AAyurved-Kawardha-Bharti-2023

छ.ग. जिला औषधालय कवर्धा भर्ती 2023━━━▶⚫कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला- कबीरधाम में संचालनालय, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) अंतर्गत कक्षा 8वीं पासचौकीदार, औषधालय सेवक तथा रसोईया सहित अन्य ● रिक्त 18 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिसके लिए ●कबीरधाम जिले के मूल निवासी● 👉20 जून 2023 से पहले आवेदन करें, अधिक जानकारी निचे दी गई है-



⭕छ.ग. जिला आयुर्वेद कवर्धा भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला- कबीरधाम (छ.ग.)
विज्ञप्ति क्रमांक 2023/577
पद का नाम औषधालय सेवक, चौकीदार, रसोईया सहित विभिन्न पद
पदों की संख्या 18 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान कवर्धा, छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? कबीरधाम जिला मूल निवासी
आवेदन भेजने का पता कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, कवर्धा रूम नं. 27 प्रथम तल जिला चिकित्सालय कबीरधाम छ.ग. पिन-491995
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
डाउनलोड आवेदन फॉर्म

🟢 महत्वपूर्ण तिथि
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25 मई 2023
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2023
✔मेरिट सूची लिंक Click Here

🟢 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 35 वर्ष

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


🟢 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
👉महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (दाई) 💲18,000/-रु. से 56,900/-रु.
👉औषधालय सेवक सहित अन्य पद 💲15,600/-रु. से 49,400/-रु.

🟢 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

🟢 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (दाई) 01
औषधालय सेवक 11
मसाजर (पुरुष) 01
मसाजर (महिला) 01
वार्डवॉय 01
रसोईया 01
किचन सर्वेंट 01
चौकीदर (पुरुष) 01
कुल पद 18

🟢 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (दाई) ✔मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (दाई) का न्यूनतम 01 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए |
औषधालय सेवक/चौकीदार सहित सभी पद ✔मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से सिर्फ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | (मसाजर के लिए पुरुष की ऊंचाई 165cm तथा महिला की ऊंचाई 152cm और 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए)

🟢 अप्लाई कैसे करें?

──➤ इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म को भरकर उसमें अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न एवं स्वप्रमाणित कर बंद लिफाफे में संलग्न कर ⚪"कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, कवर्धा रूम नं. 27 प्रथम तल जिला चिकित्सालय कबीरधाम छ.ग. पिन-491995"⚪ के पते पर 💌रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 20 जून 2023 से पहले आवेदन भेजे ||नोट- व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे ||


🟢 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो |

■ आवेदक का आधार कार्ड |

■ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन |

■ निवास प्रमाण पत्र |

■ जाति प्रमाण पत्र |

■ आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र (कक्षा 8वीं अंकसूची)|

■ जन्मतिथि दर्शाने हेतु बोर्ड परीक्षा 5वीं या 10वीं की अंकसूची |


🟢 महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे!

■ आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा |

■ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा पता, विज्ञापन क्रमांक एवं दिनांक लिखें |

■ प्रत्येक पदों के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा |

■ आवेदक छ.ग. कबीरधाम जिला का निवासी हो |

■ आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो |

■ आवेदक को अपनी सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा |


💥चयन प्रक्रिया💥

कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी || [जिनका रिजल्ट ग्रेड में है वे स्कूल प्राचार्य द्वारा प्रतिशत का उल्लेख तथा प्राचार्य से अभिप्रमाणित करा कर अंकसूची प्रमाण पत्र संलग्न करें]



🟢 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक