Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में निकली 70 पदों पर भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

CG Bemetara Health Department Recruitment 2023 2

छ.ग. बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023━━━▶👉कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- बेमेतरा (छ.ग.) में ●फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर● सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जून 2023 तक किया जाना है. इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले छ.ग. सम्पूर्ण निवासी आवेदन कर सकते है.||सम्पूर्ण छ.ग. निवसी आवेदन कर सकते है||



🔥छ.ग. बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बेमेतरा (छ.ग.)
पद का नाम फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, तथा लैब असिस्टेंट
पदों की संख्या 70 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान बेमेतरा, छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? सम्पूर्ण छ.ग. निवासी
👍ऑफिसियल नोटिफिकेशन
👍ऑनलाइन अप्लाई लिंक

🔐 महत्वपूर्ण तिथि
✔ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 मई 2023
✔ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2023
✔मेरिट सूची लिंक Click Here

🔐 आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छ.ग. निवासी)

👉आयु की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जाएगी | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की गई है ||


🔐 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 💲25300/-रु. से 80500/-रु.
ड्रेसर ग्रेड-01 💲19500/-रु. से 62000/-रु.
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष' 💲22400/-रु. से 71200/-रु.
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" 💲22400/-रु. से 71200/-रु.
लैब असिस्टेंट 💲19500/-रु. से 62000/-रु.
ड्रेसर ग्रेड-02 💲18000/-रु. से 56900/-रु.

🔐 आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

🔐 पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 11
ड्रेसर ग्रेड-01 19
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष" 32
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" 06
लैब असिस्टेंट 01
ड्रेसर ग्रेड-02 01
कुल पद 70

🔐 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 फार्मेसी कौंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा एवं छ.ग. फार्मेसी कौंसिल से जीवित पंजीयन होना चाहिए | (छ.ग. शासन अनुसार केवल OL,BL,HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे)
ड्रेसर वर्ग-01 विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं आर्थोपेडिक-कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण के साथ छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए | (छ.ग. शासन अनुसार केवल OL,BL,HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होंगे)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष" जीवविज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षण केंद्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 1 वर्षीय डिप्लोमा के साथ छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिए |
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता का 18 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के साथ छ.ग. नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पंजीयन होना चाहिए |
लैब असिस्टेंट आवेदक को सिर्फ विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
ड्रेसर ग्रेड-02 आवेदक को सिर्फ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |

🔐 अप्लाई कैसे करें?

🔥──➤ इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, निचे लिंक दिया गया है-


🔐 महत्वपूर्ण बिंदु

■ 👌 आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे |

■ 👌 प्रत्येक पदों के लिए पृथक-पृथक ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

■ 👌 आवेदक छ.ग. राज्य का निवासी होना अनिवार्य है |

■ 👌 ऑनलाइन आवेदन में अपनी जानकारी सही-सही भरें |

■ 👌 अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को अवश्य पढ़ें |


⚪"सभी पद" चयन प्रक्रिया ⚪
योग्यता अंक
शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत अंक
तकनिकी योग्यता अंक 45 प्रतिशत
अनुभव अंक 15 अंक
कुल अंक 100

चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी विभागीय विज्ञापन में दी गई है |



🔐 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक