छ.ग. स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 1500 से अधिक पदों पर बम्पर भर्ती, विभिन्न जिलों में.
sabkhojo.inMay 17, 2023
CG AAtmanand School Teacher 2023
छ.ग. आत्मानंद स्कूल बम्पर भर्ती 2023━━🔷छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सभी जिलो में बम्पर भर्ती हेतु आदेश जारी किया गया. जिसमें विभिन्न पद जैसे- प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक, सहायक ग्रेड-02 एवं 03, भृत्य, चौकीदार तथा सफाई कर्मचारी के 🌹1500 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है.
👉छ.ग. के विभिन्न जिलों के प्रत्येक स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा/प्रतिनियुक्ति की जानी है, जिसका विज्ञापन 16 मई 2023 को जारी किया गया.
🔵 अभी सिर्फ आदेश जारी किया गया है, नोटिफिकेशन (आदेश) डाउनलोड कर अवश्य पढ़ें 🔵
🐣छ.ग. स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्पर भर्ती 2023
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय
स्कूल का नाम
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (विभिन्न जिलों में)
आवेदन स्थिति
आदेश जारी
नौकरी श्रेणी
अस्थायी/प्रतिनियुक्ति
आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन
कौन अप्लाई कर सकता है?
छ.ग. निवासी
ऑफिसियल आदेश
😎जिला नाम तथा पद संख्या
जिला नाम
पद संख्या
✔बेमेतरा
✔कबीरधाम
✔सक्ती
✔कोरबा
✔बिलासपुर
✔बलौदाबाजार
✔कोंडागांव
✔रायपुर
✔मुंगेली
✔महासमुंद
😎पद का नाम
पद का नाम
पद संख्या
प्राचार्य
--
उप प्राचार्य
--
व्याख्याता
--
प्रधान पाठक
--
शिक्षक
--
सहायक शिक्षक
--
ग्रंथपाल
--
सहायक ग्रेड-2,3
--
व्यायाम शिक्षक
--
कंप्यूटर शिक्षक
--
सहायक शिक्षक प्रयोगशाला
--
भृत्य (चपरासी)
--
चौकीदार
--
सफाई कर्मचारी
--
😎शैक्षणिक योग्यता
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
सभी पद
■⭕ शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जिलावार जारी की जाएगी, उसमें देखें ||
😎अप्लाई कैसे करें?
►👉 बाद में सूचित किया जायेगा, जब फॉर्म भरा जाएगा (अभी सिर्फ आदेश जारी हुआ है |)
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें