Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. सैनिक स्कूल अंबिकापुर में निकली 12वीं पास छात्रावास सहायक के पद पर भर्ती

CG Sainik School Ambikapur Recruitment 2023 CG-Ambikapur-Sainik-School-Recruitment-2023

छ.ग. सैनिक स्कूल भर्ती 2023► छत्तीसगढ़ जिला अंबिकापुर सैनिक स्कूल में अतिथि शिक्षक तथा छात्रावास सहायक के पद पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया. निचे दिए गए पदों के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अवश्य आवेदन करें-




छ.ग. अंबिकापुर सैनिक स्कूल भर्ती 2023
विभाग का नाम सैनिक स्कूल अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
पद का नाम अतिथि शिक्षक तथा छात्रावास सहायक
पदों की संख्या 07 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी संविदा
नौकरी स्थान अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है? आवेदक छ.ग. जिले का निवासी होना चाहिए
आवेदन भेजने का पता ईमेल करे - ssambikapur@sainikschoolsociety.in पर या (कॉल करें- Phone No. - 07774-261609)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइट

महत्वपूर्ण तिथि
►आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01 मई 2023
►आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2023
►मेरिट सूची Click Here

आयु सीमा
पद नाम आयु सीमा
बैंड मास्टर 18 से 50 वर्ष
हॉर्स राइडिंग 18 से 50 वर्ष
प्रयोगशाला सहायक 21 से 35 वर्ष
छात्रावास सहायक 18 से 50 वर्ष


वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
बैंड मास्टर 25,000/- रु.
हॉर्स राइडिंग 25,000/- रु.
प्रयोगशाला सहायक 20,000/- रु.
छात्रावास सहायक 17,000/- रु.

आवेदन फीस
सभी वर्ग
300/- रुपये

पेमेंट के लिए आपको नोटिफिकेशन में बैंक अकाउंट नंबर दिया गया है, पेमेंट करने के बाद आपको उसका रसीद आवेदन फॉर्म में अटैच करना अनिवार्य होगा, आप नोटिफिकेशन जरुर देखें || (Phone No - 07774-261609) पर कॉल करके पूछताछ कर सकते है ||


वैकेंसी डिटेल
पद का नाम पद संख्या
बैंड मास्टर 01
हॉर्स राइडिंग 01
प्रयोगशाला सहायक 01
छात्रावास अधीक्षक 04
कुल पद 07


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
बैंड मास्टर ■ कक्षा 10वीं के साथ बैंड मास्टर में ट्रेनिंग कोर्स प्रमाण पत्र या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा संगीत में डिप्लोमा होना चाहिए ||
हॉर्स राइडिंग ■ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के साथ हॉर्स राइडिंग का कोर्स कम्पलीट होना चाहिए ||
प्रयोगशाला सहायक ■ विज्ञान विषय (केमिस्ट्री) के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ||
छात्रावास अधीक्षक ■ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा अंग्रेजी समझ में आना चाहिए ||


अप्लाई कैसे करें?

► दिए हुए आवेदन फॉर्म को भरकर स्कैन करके विभाग के ईमेल "ssambikapur@sainikschoolsociety.in" में आवेदन भेजे ||नोट- आवेदन पत्र डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे|



चयन प्रक्रिया

► लिखित परीक्षा तथा कौशल परीक्षा के माध्यम से



आवेदन में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें

► आवेदन फॉर्म को साफ़-साफ भरे एवं मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी अवश्य डालें |

► स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन में चस्पा करें|

► रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|

► अपनी समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करे|

► अभिप्रमाणित आधार कार्ड |

► अभिप्रमाणित छ.ग. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र |

► अभिप्रमाणित अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची

► अभिप्रमाणित अपनी जाती एवं निवास प्रमाण पत्र

► यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र



महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक