Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. स्वास्थ्य विभाग रायपुर में निकली 78 पदों पर बम्पर भर्ती. 5वीं/8वीं/12वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन.

CG Raipur Health Department Recruitment 2023 CG-Raipur-Health-Department-recruitment02923

छ.ग. रायपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023👉🟡 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर, चतुर्थ श्रेणी सहित विभिन्न 78 पदों पर संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, सम्पूर्ण छ.ग. मूल निवासी इच्छुक तथा योग्यता रखने वाले 14 जून 2023 से पहले आवेदन करें. निचे पदों की डिटेल जानकारी दी गई है



⚪छ.ग. रायपुर स्वास्थ्य विभाग संविदा भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-रायपुर (छ.ग.)
पद का नाम नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी सहित विभिन्न पद
पदों की संख्या 78 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी संविदा (अस्थाई)
नौकरी स्थान रायपुर, छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है? छ.ग. सभी जिला निवासी
आवेदन भेजने का पता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-रायपुर (छ.ग.)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
डाउनलोड आवेदन फॉर्म

⭕ महत्वपूर्ण तिथि
✔आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 24 मई 2023
✔आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023
✔मेरिट सूची लिंक Click Here

⭕ आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 64 वर्ष (छ.ग. निवासी)

⭕ वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
👉ANM (NHM) 💲12000/-रु.
👉Psychiatric Nurse 💲31500/-रु.
👉dental Assistant 💲12000/-रु.
👉TBHV 💲14000/-रु.
👉Technical Assistant 💲15000/-रु.
👉Nursing Officer-ICU 💲16500/-रु.
👉Securiety Personnel 💲10000/-रु.
👉Block Data Manager 💲21000/-रु.
👉Secretarial Assistant (DPMU) 💲13650/-रु.
👉Physiotherepist 💲18000/-रु.
👉चतुर्थ श्रेणी 💲10000/-रु.
👉Jr. Secretrial Assistant-LDC 💲12000/-रु.
👉Senior Treatment Supervisor (STS) 💲17500/-रु.
👉Secreterial Assistant (NCD) 💲13650/-रु.
👉ANM (NUHM) 💲12000/-रु.
👉HWC Sangwari-01 💲13500/-रु.
👉HWC Sangwari-02 💲13500/-रु.
👉सहकर्मी समर्थक 💲10000/-रु.
👉Nursing Officer (NHM) 💲16500/-रु.
👉Staff Nurse (NRC) 💲16000/-रु.
👉सफाई कर्मी (SNCU) 💲8800/-रु.
👉House Keeping Staff 💲10000/-रु.
👉Nursing Officer (NUHM) 💲16500/-रु.
👉Jr. Secreterial Assistant (PHC Level) 💲12000/-रु.

⭕ आवेदन फीस
वर्ग वेतन 25,000 या कम के पद हेतु वेतन 25,000 से अधिक पद हेतु
विकलांग/SC/ST/महिला 100रु. 200रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग 200रु. 300रु.
अनारक्षित 300रु. 400रु.

आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा DISTRICT HEALTH SOCIETY, RAIPUR के नाम से जारी डीडी (Demand Draft) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा |


⭕ पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
👉ANM (NHM) 03
👉Psychiatric Nurse 01
👉dental Assistant 01
👉TBHV 01
👉Technical Assistant 01
👉Nursing Officer-ICU 08
👉Securiety Personnel 04
👉Block Data Manager 01
👉Secretarial Assistant (DPMU) 01
👉Physiotherepist 01
👉चतुर्थ श्रेणी 10
👉Jr. Secretrial Assistant-LDC 07
👉Senior Treatment Supervisor (STS) 05
👉Secreterial Assistant (NCD) 01
👉ANM (NUHM) 06
👉HWC Sangwari-01 01
👉HWC Sangwari-02 01
👉सहकर्मी समर्थक 02
👉Nursing Officer (NHM) 08
👉Staff Nurse (NRC) 01
👉सफाई कर्मी (SNCU) 01
👉House Keeping Staff 02
👉Nursing Officer (NUHM) 05
👉Jr. Secreterial Assistant (PHC Level) 06
कुल पद 78

⭕ शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
ANM (NHM) कक्षा 12वीं पास, ANM पास तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन
Psychiatric Nurse M.Sc. (Phschiatric Nursing) या Phschiatric Nursing डिप्लोमा के साथ B.Sc. Nursing तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन और मेंटल हॉस्पिटल या क्लिनिक में 2 वर्ष का अनुभव
dental Assistant कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा Lab Technical (Dental) में 1 वर्षीय कोर्स और डेंटल कॉलेज क्लिनिक में 2 वर्ष का अनुभव
TBHV स्नातक उत्तीर्ण तथा TBHV कोर्स और कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कम्पलीट
Technical Assistant मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से DTYDHH में डिप्लोमा
Nursing Officer-ICU B.Sc. Nursing या GNM कोर्स तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन
Securiety Personnel कक्षा 10वीं पास व डिस्ट्रिक्ट मेडिकल बोर्ड से फिटनेस प्रमाण पत्र तथा सिक्यूरिटी गार्ड में 1 वर्ष का अनुभव
Block Data Manager सिर्फ किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर डिप्लोमा (PGDCA/BCA)
Secretarial Assistant (DPMU) सिर्फ किसी भी विषय में स्नातक के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA)
Physiotherepist Physiotherepist (B.P.T) में बेचलर (स्नातक) डिग्री
चतुर्थ श्रेणी सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण
Jr. Secretrial Assistant-LDC सिर्फ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA)
Senior Treatment Supervisor (STS) संबंधित कोर्स होना चाहिए (नोटिफिकेशन देखें)
Secreterial Assistant (NCD) किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA)
ANM (NUHM) कक्षा 12वीं उत्तीर्ण या ANM पास तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन
HWC Sangwari-01 कोई भी स्नातक उत्तीर्ण के साथ MSW
HWC Sangwari-02 कोई भी स्नातक उत्तीर्ण के साथ PGDCA
सहकर्मी समर्थक कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विज्ञान विषय के साथ (नोटिफिकेशन देखें)
Nursing Officer (NHM) B.Sc. Nursing या GNM पास तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन
Staff Nurse (NRC) B.Sc. Nursing या GNM पास तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन
सफाई कर्मी (SNCU) सिर्फ कक्षा 8वीं पास
House Keeping Staff सिर्फ कक्षा 8वीं पास
Nursing Officer (NUHM) B.Sc. Nursing या GNM पास तथा छ.ग. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन
Jr. Secreterial Assistant (PHC Level) कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा (DCA)

⭕ अप्लाई कैसे करें?

──➤ इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म को भरकर उसमें अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर उसे एक बंद लिफाफे में डालकर ⚪"मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)"⚪ के पते पर 💌रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे || (डिमांड ड्राफ्ट की फोटो कॉपी अवश्य संलग्न करें अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट किया जायेगा)


⭕ आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

■ 👌 छ.ग. का मूल निवासी प्रमाण पत्र

■ 👌 पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड में से किसी )

■ 👌 अपनी समस्त आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज|

■ 👌 छ.ग. काउंसिल जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (आवश्यक पदों के लिए) |

■ 👌 जाति प्रमाण पत्र |

■ 👌 अनुभव प्रमाण पत्र |

■ 👌 आवेदन शुल्क डीडी (Demand Draft) की छायाप्रति | (अनिवार्य रूप से)

■ 👌 अन्य आवश्यक दस्तावेज |


🌀 महत्वपूर्ण बिंदु

■ 👌 आवेदन पत्र स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो |

■ 👌 आवेदक लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, तथा आवेदक का नाम व् पता स्पष्ट लिखा हो |

■ 👌 आवेदक छ.ग. का मूल निवासी हो |

■ 👌 आवेदक सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करता हो |

■ 👌 आवेदक को अपनी सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित करे |


⭕चयन प्रक्रिया⭕

👉आवेदक का चयन साक्षात्कार/कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्ट माध्यम से किया जायेगा, अधिक जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन में देखने को मिल जाएगी ||



⭕ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक