Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. वनरक्षक 291 पद पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिस जारी. Cg Forest Guard New Notice.

CG Forest Guard Recruitment 2023 CG-Forest-Guard-Recruitmet-Notice-Release

छ.ग. वनरक्षक भर्ती नोटिस 2023🔴 वनरक्षक के पद 291 पर सीधी भर्ती की कार्यवाही हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों के रिक्त 291 पदों पर दिनांक 12 दिसम्बर 2021 से 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म भरा गया था. अभी नए आवेदन नहीं कर सकते ||

🔴 प्रथम चरण में विभिन्न वनमंडलों (राजनांदगांव, खैरागढ़,कवर्धा, महासमुंद, धमतरी, उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व गरियाबंद, मुंगेली, रायगढ़, धरमजयगढ़, जांजगीर-चांपा, अचानकमार टाइगर रिज़र्व लोरमी) में 151 पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता की परीक्षा 22 मई 2023 से प्रारंभ होगी ||

🔴 अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र ऑनलाइन जारी किये जायेंगे, जिसे 13 मई 2023 से डाउनलोड कर सकते है, निचे लिंक दिया जायेगा ||

🔴 अभी नया आवेदन नहीं लिए जा रहे है, ये वो पद 291 है, जिसके लिए 2021 में आवेदन किये गये थे, अभी उन्हीं का शारीरिक मापन तथा दक्षता परीक्षा होगी ||

अभी नई भर्ती होगी या नहीं 🙄 ?

■ आपको बता दे कि अभी नई भर्ती नहीं 🥵 हो रही है, नई भर्ती 1685 पदों पर आने वाली है, अभी इसके लिए कोई भी जानकारी विभाग द्वारा नहीं डाली गई है. अभी सिर्फ 291 पदों पर ऑनलाइन आवेदन पहले की गई थी, उसी का शारीरिक तथा दक्षता परीक्षा ली जाएगी, जिसका नोटिस 11 मई को जारी किया गया है, जो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.cgforest.com पर उपलब्ध है ||


🟦छ.ग. वनरक्षक 291 पद सीधी भर्ती सूचना जारी
विभाग का नाम कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छ.ग.
पद का नाम वनरक्षक
पदों की संख्या 291 पद
दक्षता परीक्षा होगी 151 पद पर
प्रवेश पत्र जारी दिनांक 13 मई 2023
शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 22 मई 2023 से प्रारंभ
विभागीय सूचना पत्र

प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक

► आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है. (लिंक एक्टिव 13 मई 2023)



चयन प्रक्रिया

■ सबसे पहले शारीरिक नापजोख होगी.

■ उसके बाद दक्षता परीक्षा होगी जिसमें निम्न शामिल है-

► 200 मीटर दौड़ - 25 अंक
► 800 मीटर दौड़ - 25 अंक
► लम्बी कूद - 25 अंक
► गोला फेंक - 25 अंक

■ दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी.



लिखित परीक्षा पैटर्न

महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक