छ.ग. वन विभाग में निकली 1500 से अधिक पदों पर नई भर्ती, प्रेस नोटिस जारी.
sabkhojo.inMay 12, 2023
CG Forest Department Recruitment 2023
छ.ग. वनरक्षक भर्ती 2023💌 छ.ग. वन विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी (वनरक्षक, सहायक ग्रेड-03, डाटा एंट्री ऑपरेटर, शीघ्रलेखक एवं वाहन चालक) के रिक्त 1500 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन बहुत जल्द प्रारंभ की जाएगी. अभी सिर्फ प्रेस नोटिस जारी की गई है. निचे ऑफिसियल नोटिस जरुर पढ़ें-
🧿छ.ग. वन विभाग नई भर्ती 2023
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
पद का नाम
वनरक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा वाहन चालक सहित अन्य पद
पदों की संख्या
1781 पद
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
नौकरी श्रेणी
सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान
छत्तीसगढ़
कौन अप्लाई कर सकता है?
छत्तीसगढ़ निवासी
प्रेस ऑफिसियल नोटिस
महत्वपूर्ण तिथि
🔵प्रेस नोटिस जारी दिनांक
11 मई 2023
🔵आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि
बहुत जल्द...
🔵आवेदन करने की अंतिम तिथि
बहुत जल्द...
🟩एडमिट कार्ड
Click Here
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
18 वर्ष
40 वर्ष
█► नोट- SC/ST/OBC के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है, नोटिफिकेशन देखें |
वेतन (Salary)
पद का नाम
प्रतिमाह सैलरी
वन रक्षक सहित अन्य पद
19,500/- रु.
आवेदन फीस
सामान्य
SC/ST/OBC
350/- रुपये
250/- रुपये
पद डिटेल
पद का नाम
पद संख्या
वनरक्षक
1385
सहायक ग्रेड-03
187
डाटा एंट्री ऑपरेटर
31
शीघ्रलेखक
34
हल्का वाहन चालक
67
भारी वाहन चालक
77
कुल पद
1781
शारीरिक अर्हता (फिजिकल स्टैंडर्ड)
पैरामीटर
पुरुष
महिला
लम्बाई (ST)
152cm
145cm
लम्बाई (अन्य)
163cm
150cm
सीना सामान्य
79cm
74cm
सीना फुलाव
05cm
05cm
शैक्षणिक योग्यता
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
वन विभाग भर्ती
■ मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए | (ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने पर अपडेट किया जायेगा)
अप्लाई कैसे करें?
► आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, लिंक निचे दिया गया है- (लिंक एक्टिव नहीं है)
🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।
🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।
🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।
🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।
🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।
🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें