Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. बालोद कार्यालय कलेक्टर में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती. Cg Balod Operator Bharti 2023.

CG Balod Data Entry Operator Recruitment 2023 CG-Balod-Data-Entry-Operator-Recruitment-023

छ.ग. बालोद सहायक ग्रेड भर्ती 2023► कार्यालय कलेक्टर आयुक्त, आदिवासी विकास बालोद, (छ.ग.) में रिक्त सहायक ग्रेड तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रारंभ हो चुकी है, जिसके लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे-

विभाग का नाम - कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास) बालोद (छ.ग.)
पद का नाम - सहायक ग्रेड-03 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर
पदों की संख्या - 03
नौकरी का स्थान - जिला- बालोद (छत्तीसगढ़)
नौकरी श्रेणी - सरकारी नौकरी
कौन कर सकता है आवेदन? - छ.ग. जिले के सभी निवासी
आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन -

महत्वपूर्ण दिनांक
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 15 मई 2023
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 31 मई 2023
► प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक क्लिक करें

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छत्तीसगढ़ निवासी)

आवेदन फीस
सामान्य OBC SC/ST
0/- रु. 0/- रु. 0/- रु.

वेतन (Salary)
पद का नाम वेतन (Salary)
सहायक ग्रेड-03 मैट्रिक्स लेवल-4
डाटा एंट्री ऑपरेटर मैट्रिक्स लेवल-6

पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
सहायक ग्रेड-03 02
डाटा एंट्री ऑपरेटर 01
कुल पद 03

शैक्षणिक योग्यता
पद नाम योग्यता
सहायक ग्रेड-03 ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ||
डाटा एंट्री ऑपरेटर ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं कंप्यूटर में हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग का 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ||


अप्लाई कैसे करें?

पूर्णतः भरे हुए आवेदन में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से (1)आवेदित पद का नाम लिखा हो उसे संलग्न कर स्पीड पोस्ट/डाक/कुरियर के माध्यम से "कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बालोद (छ.ग.)" के पते पर 31 मई 2023 से पहले आवेदन भेजे||



कौशल परीक्षा (स्टेनोग्राफर हिंदी/अंग्रेजी)

► कौशल परीक्षा (Skill Test) 250 अंक की होगी ||

► उम्मीदवार को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 05 मिनट का हिंदी/अंग्रेजी श्रुत लेखन ||

► कौशल परीक्षा (Skill Test) के लिए समय-सीमा 45 मिनट की होगी ||

► कौशल परीक्षा उबंटू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में Libre Office Writer में ली जावेगी ||


कौशल परीक्षा (स्टेनोग्राफर हिंदी/अंग्रेजी)

► कौशल परीक्षा (Skill Test) 125 अंक की होगी ||

► उम्मीदवार को 250 शब्दों के गद्यांश को 10 मिनट में लिखना ||

► कौशल परीक्षा (Skill Test) के लिए समय-सीमा 10 मिनट की होगी ||

► कौशल परीक्षा उबंटू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में Libre Office Writer में ली जावेगी ||


चयन प्रक्रिया (भृत्य/फर्राश)

► मेरिट सूची तथा इंटरव्यू लिया जायेगा ||


महत्वपूर्ण निर्देश

►आवेदन पत्र विज्ञापन सहित बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अंकित हो|

►आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है |

►अपनी समस्त रिजल्ट स्वप्रमाणित कर आवेदन के साथ चस्पा करें |

►आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा|

►आवेदन आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड चस्पा करें|

►आवेदक का जीवित पंजीयन होना चाहिए |

►कृपया अधिक जानकारी के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जरुर देखें