Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. धमतरी न्यायालय भर्ती, CG Dhamtari Court Bharti 2023, Dhamtari Court Vacancy 2023

CG Dhamtari-Court Recruitment 2023 CG-Dhamtari-Court-Recruitment-2023

छ.ग. धमतरी न्यायालय भर्ती 2023►कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी के सामान्य स्थापना अंतर्गत स्टेनोग्राफर हिंदी, सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा, निचे सभी डिटेल जैसे- महत्वपूर्ण तारीख, आयु, सैलरी दी गई है-

विभाग का नाम - कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी, जिला- धमतरी (छ.ग.)
पद का नाम - स्टेनोग्राफर हिंदी, सहायक ग्रेड-03
पदों की संख्या - 04
नौकरी का स्थान - जिला- धमतरी (छत्तीसगढ़)
नौकरी श्रेणी - संविदा
कौन कर सकता है आवेदन? - छ.ग. जिले के सभी निवासी
आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन -

महत्वपूर्ण दिनांक
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 25 अप्रैल 2023
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 24 मई 2023
► प्रवेश पत्र/ मेरिट सूची डाउनलोड क्लिक करें

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छत्तीसगढ़ निवासी)

आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|


आवेदन फीस
सामान्य OBC SC/ST
0/- रु. 0/- रु. 0/- रु.

वेतन (Salary)
पद का नाम वेतन (Salary)
स्टेनोग्राफर हिंदी 28,700/- से 91,300/- रु.
सहायक ग्रेड-03 19,500/- से 62,000/- रु.

पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
स्टेनोग्राफर हिंदी 01
सहायक ग्रेड-03 03
Total 04

शैक्षणिक योग्यता
पद नाम योग्यता
स्टेनोग्राफर हिंदी ■ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45% (आरक्षित वर्ग-40%) अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए||
■ छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र||
■ मान्यता प्राप्त संस्था से DCA प्रमाण पत्र ||
■ हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए ||
सहायक ग्रेड-03 ■ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45% (आरक्षित वर्ग-40%) अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए||
■ छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र||
■ मान्यता प्राप्त संस्था से DCA प्रमाण पत्र ||
■ हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए ||


अप्लाई कैसे करें?

►आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ पूर्णतः भरे हुए आवेदन में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से (1)आवेदित पद का नाम लिखा हो उसे संलग्न कर स्पीड पोस्ट/डाक/कुरियर के माध्यम से "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी (छ.ग.) " के पते पर 24 मई 2023 से पहले आवेदन भेजे||



कौशल परीक्षा (स्टेनोग्राफर हिंदी, सहायक ग्रेड-03)

► कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी ||

► कौशल परीक्षा उबंटू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में Libre Office Writer में ली जावेगी ||



महत्वपूर्ण निर्देश

►आवेदन पत्र विज्ञापन सहित बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अंकित हो|

►आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है |

►अपनी समस्त रिजल्ट स्वप्रमाणित कर आवेदन के साथ चस्पा करें |

►आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा|

►आवेदन आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड चस्पा करें|

►आवेदक का जीवित पंजीयन होना चाहिए |

►आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट लगाना अनिवार्य होगा|

►कृपया अधिक जानकारी के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जरुर देखें