छ.ग. बेरोजगारी भत्ता► छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी, आज जारी होगा बेरोजगारी भत्ते का पहला किस्त , छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 30 अप्रैल को राज्य के 70 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 17.50 करोड़ रुपये की राशी उनके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर करेगी ||
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल बेरोजगारी भत्ता के लिए चयनित युवाओं से चर्चा करेंगे| मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ते का शुभारंभ किया गया है | मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बेरोजगारी भत्ते की राशी 2,500/- रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रान्सफर की जाएगी ||
► आपका ऑनलाइन आवेदन गलत होने पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है ||
► आप अपने सत्यापन स्थल पर अपनी समस्त दस्तावेज लेकर जाये ||
► आपका आवेदन वहीँ सत्यापन स्थल पर सुधारा जायेगा ||
► छ.ग. सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो कि निचे दिया गया है उसे डाउनलोड करें और सत्यापन स्थल पर उपस्थित सर/मैडम को वह नोटिस दिखाएँ||
► समझ न आये तो हमसे कांटेक्ट करें- 7999360815
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें