पेनकार्ड से आधारकार्ड लिंक अनिवार्य► इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार भारत के सभी नागरिकों को पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, सभी पेनकार्ड धारक 31 मार्च 2023 (इसे बढाकर 30 जून 2023 किया गया) तक पेनकार्ड से अपना आधार कार्ड लिंक करा लें नहीं तो आपका पैनकार्ड निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका जिम्मेवार आप स्वयं होंगे || लिंक करने के लिए क्या-क्या-दस्तावेज लगेंगे? इसके लिए कितना पेमेंट करना होगा? लिंक करने की अंतिम दिनांक कब है? कैसे करें पेनकार्ड को आधार से लिंक? पैनकार्ड से आधारकार्ड लिंक नहीं किये तो क्या होगा? इन सभी प्रश्नों के उत्तर निचे गया है-
► पैनकार्ड से आधारकार्ड को लिंक करने के लिए आपके पास आधारकार्ड तथा पैनकार्ड होना अनिवार्य है|
लिंक हेतु फीस |
---|
1,000/- रु. |
► पैनकार्ड से आधारकार्ड लिंक अंतिम दिनांक | 31 मार्च 2023 |
---|---|
► पैनकार्ड से आधारकार्ड लिंक अपडेट अंतिम दिनांक | 30 जून 2023 |
► पैनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास आधारकार्ड तथा पैनकार्ड तथा आधारकार्ड होना अनिवार्य है| इसके बाद आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा || निचे क्रम अनुसार बयाता गया है-
■ 1. सबसे पहले incometax.gov.in वेबसाइट को क्लिक करें ||
■ 2. वेबसाइट ओपन होते ही आप Link Aadhaar को क्लिक करें ||
■ 3. नया पेज ओपन होने के बाद आपना पैनकार्ड तथा आधारकार्ड नंबर डालें फिर Validate पर क्लिक करें ||
■ 4. Validate को क्लिक करने की बाद आपके सामने Continue To Pay through E-Pay Tax का आप्शन आएगा, उसे क्लिक करें ||
■ 5. उसके बाद आपको फिर से पैन नंबर तथा मोबाइल नंबर डालना होगा, फिर Continue पर क्लिक करें ||
■ 6. आपने जो मोबाइल नंबर ऐड किया उसमें 6 अंकों का OTP आएगा, उसे भरें कुछ देर लोडिंग होने के बाद ग्रीन चिन्ह होने के बाद Continue पर क्लिक करें ||
■ 7. उसके बाद आपको Income Tax -> Proceed पर क्लिक करें ||
■ 8. उसके बाद पेमेंट का पेज ओपन होगा उसमें आप Assessment Year में 2023-24 को क्लिक कर, निचे स्क्रॉल करे तथा Type of Payment में Other Reciepts (500) पर क्लिक कर Continue पर क्लिक करें ||
■ 9. उसके बाद फिर पेमेंट आप्शन आएगा, उसमें सबसे निचे स्क्रॉल कर Continue पर क्लिक करें ||
■ 10. तत्पश्चात अपनी सुविधानुसार पेमेंट मेथड चुने ||
■ 11. उसके बाद इस निचे लिंक के माध्यम अपना स्टेट्स चेक करें || Link Aadhaar Status
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें