Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

पैनकार्ड को आधार कार्ड से 31 मार्च 2023 तक करें लिंक, नहीं तो आपका पैनकार्ड होगा निरस्त ||

PanCard-To-AadhaarCard-Link-2023 Pancard-to-adharcard-link

पेनकार्ड से आधारकार्ड लिंक अनिवार्य► इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार भारत के सभी नागरिकों को पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, सभी पेनकार्ड धारक 31 मार्च 2023 (इसे बढाकर 30 जून 2023 किया गया) तक पेनकार्ड से अपना आधार कार्ड लिंक करा लें नहीं तो आपका पैनकार्ड निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका जिम्मेवार आप स्वयं होंगे || लिंक करने के लिए क्या-क्या-दस्तावेज लगेंगे? इसके लिए कितना पेमेंट करना होगा? लिंक करने की अंतिम दिनांक कब है? कैसे करें पेनकार्ड को आधार से लिंक? पैनकार्ड से आधारकार्ड लिंक नहीं किये तो क्या होगा? इन सभी प्रश्नों के उत्तर निचे गया है-



लिंक करने के लिए क्या-क्या-दस्तावेज लगेंगे?

► पैनकार्ड से आधारकार्ड को लिंक करने के लिए आपके पास आधारकार्ड तथा पैनकार्ड होना अनिवार्य है|



इसके लिए कितना पेमेंट करना होगा?
लिंक हेतु फीस
1,000/- रु.


लिंक करने की अंतिम दिनांक कब है?
► पैनकार्ड से आधारकार्ड लिंक अंतिम दिनांक 31 मार्च 2023
► पैनकार्ड से आधारकार्ड लिंक अपडेट अंतिम दिनांक 30 जून 2023


कैसे करें पेनकार्ड को आधार से लिंक?

► पैनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास आधारकार्ड तथा पैनकार्ड तथा आधारकार्ड होना अनिवार्य है| इसके बाद आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा || निचे क्रम अनुसार बयाता गया है-

■ 1. सबसे पहले incometax.gov.in वेबसाइट को क्लिक करें ||

■ 2. वेबसाइट ओपन होते ही आप Link Aadhaar को क्लिक करें ||

■ 3. नया पेज ओपन होने के बाद आपना पैनकार्ड तथा आधारकार्ड नंबर डालें फिर Validate पर क्लिक करें ||

■ 4. Validate को क्लिक करने की बाद आपके सामने Continue To Pay through E-Pay Tax का आप्शन आएगा, उसे क्लिक करें ||

■ 5. उसके बाद आपको फिर से पैन नंबर तथा मोबाइल नंबर डालना होगा, फिर Continue पर क्लिक करें ||

■ 6. आपने जो मोबाइल नंबर ऐड किया उसमें 6 अंकों का OTP आएगा, उसे भरें कुछ देर लोडिंग होने के बाद ग्रीन चिन्ह होने के बाद Continue पर क्लिक करें ||

■ 7. उसके बाद आपको Income Tax -> Proceed पर क्लिक करें ||

■ 8. उसके बाद पेमेंट का पेज ओपन होगा उसमें आप Assessment Year में 2023-24 को क्लिक कर, निचे स्क्रॉल करे तथा Type of Payment में Other Reciepts (500) पर क्लिक कर Continue पर क्लिक करें ||

■ 9. उसके बाद फिर पेमेंट आप्शन आएगा, उसमें सबसे निचे स्क्रॉल कर Continue पर क्लिक करें ||

■ 10. तत्पश्चात अपनी सुविधानुसार पेमेंट मेथड चुने ||

■ 11. उसके बाद इस निचे लिंक के माध्यम अपना स्टेट्स चेक करें || Link Aadhaar Status



ऑनलाइन आवेदन लिंक

महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad