Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. गरियाबंद समग्र शिक्षा अंतर्गत भर्ती || cg Gariyaband Special educator bharti || special educator recruitment 2023

CG Gariyaband Special Educator Recruitment 2023 CG-Gariyaband-Special-educator-Recruitment-2023

छ.ग. गरियाबंद स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023► cg job छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में समग्र शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्पेशल एजुकेटर recruitment of Special Educator के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2023 से पहले आमंत्रित किये गए है, अधिक जानकारी के लिए निचे विजिट-


Table Contant:



छत्तीसगढ़ गरियाबंद स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, सह परियोजना अधिकारी, जिला- गरियाबंद (छ.ग.)
पद का नाम स्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या 05
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थान गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
आवेदन भेजने का पता कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा-माध्यमिक), जिला-गरियाबंद (छ.ग.) कक्ष क्रमांक-83, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला-गरियाबंद (छ.ग.), पिन नं.-493889
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइट

महत्वपूर्ण तिथि
► अधिसूचना दिनांक 22 मार्च 2023
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 22 मार्च 2023
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 10 अप्रैल 2023
►छ.ग. मेरिट सूची Click Here

आयु सीमा
पद का नाम आयु सीमा
स्पेशल एजुकेटर 21 से 35 वर्ष


वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
स्पेशल एजुकेटर 20,000/- रू.

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी एसटी/एससी
निःशुल्क निःशुल्क

वैकेंसी डिटेल
पद का नाम पद संख्या
स्पेशल एजुकेटर 05


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
स्पेशल एजुकेटर ■मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर (PG) के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण होना चाहिए|


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, निचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न कर उसे बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम तथा आवेदक का पता के साथ स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से "कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा-माध्यमिक), जिला-गरियाबंद (छ.ग.) कक्ष क्रमांक-83, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला-गरियाबंद (छ.ग.), पिन नं.-493889" के पते पर 10 अप्रैल 2023 से पहले भेजे नोट- सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा|



महत्वपूर्णबिंदु

►आवेदक को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है|

►आवेदक का जीवित पंजीयन भारतीय पुनर्वास परिषद् RCI पंजीकृत अनिवार्य |

►आवेदक समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें |

►किसी भी प्रकार का यदि अनुभव प्रमाण पत्र हो तो उसे जरुर संलग्न करें|

►आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित कर संलग्न करें|

►आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं पता साफ़ अक्षरों में लिखा हो |



महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक