Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ITBPF में निकली 186 पदों पर भर्ती

ITBPF Head Constable Recruitment 2022

ITBPF भर्ती 2022► भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) द्वारा हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) तथा कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) ग्रुप-C के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी निचे कम्पलीट जानकारी प्राप्त करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें-


Table Contant:



ITBP Head Constable भर्ती 2022
विभाग का नाम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (गृह मंत्रालय)
पद का नाम हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)
पदों की संख्या 186 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी स्थान इंडिया
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें


महत्वपूर्ण तिथि
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 29 अक्टूबर 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 27 नवम्बर 2022
►डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक क्लिक करें


आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 25 वर्ष

आयु सीमा में छुट आरक्षण अनुसार दी गई है, कृपया नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें|



वेतन (Salary)
पद नाम प्रतिमाह सैलरी
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) 25,500/- से 81,100/- रू.
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) 21,700/- से 69,100/- रू.


आवेदन फीस
GEN/OBC ST/SC
100/- निःशुल्क


वैकेंसी डिटेल
पद का नाम पद संख्या
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) 58
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) 128


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) ► आवेदक को कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|
► ITI सर्टिफिकेट "मोटर मैकेनिक" में या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) ► आवेदक को कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|
►संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट
► संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए|


चयन प्रक्रिया

■Physical Efficiency Test (PET)

■Physical Standards Test (PST)

■Verification of Original Documents

■Written Examination (100 अंक)

■Practical (Skill) Test (50 अंक)

■Merit List

■medical Examination



Physical Standered Test (PST)
Height Chest
अनारक्षित- 170 सेमी. अनारक्षित- 80 सेमी.
आरक्षित- 162.5 सेमी. आरक्षित- 76 सेमी.


Physical Efficiency Test (PET)
दौड़ Long Jump High Jump
07 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर 11 फीट (3 Chance) साधे 3 फीट (3 Chance)


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,



कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
विषय प्रश्न संख्या अंक
General knowledge 10 10
Mathematics 10 10
Hindi 10 10
English 10 10
trade Related theory 60 60
नोट- समय 2 घंटे की होगी|


प्रैक्टिकल (स्किल) टेस्ट
विषय अंक
Vehicle inspection 15
Identification of faults 15
Rectification of defects 15
Handling of tools 05
कुल अंक 50


महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad

📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Home_Middle_Ad