Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. जिला बीजापुर प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के 170 पदों पर भर्ती

CG Bijapur Placement Camp 2022

छ.ग. जिला बीजापुर प्लेसमेंट कैंप 2022► जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, बीजापुर , छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है, इच्छुक समस्त पुरुष आवेदकों को सूचित किया जाता है किभारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली के द्वारा एस.आई.एस. (इंडिया) लि. (विश्विख्यात कंपनी) में सिक्योरिटी गार्ड (SECURITY GUARD) एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर (SECURITY SUPERVISOR) के कुल 170 पदों पर भर्ती की जानी है| चयन के पश्चात् अभ्यर्थी को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा, निचे कम्पलीट जानकारी देखने के बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़ें-


Table Contant:



छ.ग. बीजापुर प्लेसमेंट कैंप 2022
विभाग का नाम राष्ट्रीय रोजगार मेला जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)
नियोजक संस्थान Security Intelligences Service (SIS), India Ltd.
पद का नाम सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर
पदों की संख्या 170 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थान बीजापुर (छत्तीसगढ़)
कौन अप्लाई कर सकता है? छत्तीसगढ़ जिले के सभी निवासी
प्लेसमेंट कैम्प का स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जिला- बीजापुर (छ.ग.)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि
►प्लेसमेंट कैम्प प्रारंभ तिथि 17 नवम्बर 2022
►प्लेसमेंट कैम्प अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2022
►प्लेसमेंट कैम्प का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक (17,18 नवम्बर)
►मेरिट सूची Click Here

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 35 वर्ष


वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
सिक्योरिटी गार्ड 14,000/-रु. से 16,000/- रु.
सिक्योरिटी सुपरवाइजर 18,000/-रु. से 20,000/- रु.

आवेदन फीस
सभी वर्ग
निःशुल्क

वैकेंसी डिटेल
पद का नाम पद संख्या
सिक्योरिटी गार्ड 150
सिक्योरिटी सुपरवाइजर 20
कुल पद 170


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
सिक्योरिटी गार्ड ■ आवेदक को सिर्फ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए|
सिक्योरिटी सुपरवाइजर ■ आवेदक को सिर्फ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए|


अप्लाई कैसे करें?

► इसके लिए आपको अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की फोटो कॉपी रखकर स्वंय 17 एवं 18 नवम्बर 2022 को"जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, बीजापुर (छत्तीसगढ़) में प्रातः 11:00 से 3:30 बजे तक कैम्प में पहुंचे |



शारीरिक मापदंड
पद का नाम ऊंचाई वजन सीना
सिक्योरिटी गार्ड 168 सेमी. 55 से 60 किग्रा. 80 से 85 सेमी.
सिक्योरिटी सुपरवाइजर 170 सेमी. 55 से 60 किग्रा. 80 से 85 सेमी.


प्लेसमेंट कैम्प में आवश्यक दस्तावेज रखें-

► नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

► आधार कार्ड

► छ.ग. स्थानीय निवास प्रमाण पत्र

► अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची

► अपनी जाती प्रमाण पत्र

► यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र



महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक