Message here

Advertisement

sabkhojo-in-Header-Ad
Type Here to Get Search Results !

DRDO रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 10वीं तथा ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकाली बम्पर भर्ती

DRDO-Recruitment-2022

DRDO CEPTAM 10 भर्ती 2022►रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तकनीकी संवर्ग (DRTC) के अंतर्गत वरिष्ठ तकनीकी सहायक-B और तकनीशियन-A के रिक्त 1901 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 03 सितम्बर 2022 से प्रारंभ कर दी गई है, इच्छुक अभ्यर्थी डिटेल जानकारी पढने के बाद ही ऑनलाइन अप्लाई करें-


Table Contant:



DRDO CEPTAM 10 भर्ती 2022
विभाग का नाम Defence Research And Development Organization (DRDO)
पद का नाम सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B तथा तकनीशियन-A
पदों की संख्या 1901 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
नौकरी स्थान इंडिया
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें


महत्वपूर्ण तिथि
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 03 सितम्बर 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 23 सितम्बर 2022


आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 28 वर्ष

OBC/ST/SC नियमानुसार छुट दी गई है, कृपया नोटिफिकेशन जरुर देखें |



वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह वेतन
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B 35,400 से 1,12,400/- रु.
तकनीशियन-A 19,900 से 63,200/- रु.


आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी एसटी/एससी
500/- रु. निःशुल्क


वैकेंसी डिटेल सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B
पद का नाम पद संख्या
Agriculture 10
Automobile Engineering 15
Botany 3
Chemical Engineering 35
Chemistry 58
Civil Engineering 25
Computer Science 167
Electrical & Electronics Engineering 17
Electrical Engineering 68
Electronics & Instrumentation 31
Electronics or Electronics & Communication 192
Instrumentation 17
Library Science 23
Mathematics 13
Mechanical Engineering 194
Metallurgy 21
Medical Lab Technology 16
Photography 8
Physics 32
Printing Technology 5
Psychology 11
Textile 5
Zoology 9


वैकेंसी डिटेल तकनीशियन-A
पद का नाम पद संख्या
Automobile 5
Book Binder 20
Carpenter 12
CNC Operator 9
COPA 139
Draughtsman (Mechanical) 35
DTP Operator 8
Electrician 106
Electronics 113
Fitter 127
Grinder 7
Machinist 89
Mechanic (Diesel) 4
Mill Wright Mechanic 8
Motor Mechanic 13
Painter 3
Photographer 11
Refrigeration & Air Conditioning 8
Sheet Metal Worker 14
Turner 45
Welder 50


शैक्षणिक योग्यतासीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
Agriculture मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्था से कृषि/कृषि विज्ञान में बीएससी कम्पलीट होना चाहिए|
Automobile Engineering ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल में डिप्लोमा इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल) एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए|।
Botany मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Botany से बीएससी कम्पलीट होना चाहिए|
Chemical Engineering केमिकल इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त
Chemistry मान्यता पटापट यूनिवर्सिटी से बीएससी में रसायन विज्ञान/रासायनिक विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण
Civil Engineering सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त है एआईसीटीई।
Computer Science बीएससी में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए|(BCA/MCA मान्य नहीं होगा )
Electrical & Electronics Engineering इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त।
Electrical Engineering एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
Electronics & Instrumentation इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में डिप्लोमा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त।
Electronics or Electronics & Communication मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स बीएससी उत्तीर्ण या इलेक्ट्रोनिक में डिप्लोमा होना चाहिए|
Instrumentation Instrumentation में बीएससी डिग्री होनी चाहिए|
Library Science साइंस में डिग्री तथा पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा होना चाहिए|
Mathematics मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी उत्तीर्ण होना चाहिए|
Mechanical Engineering मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
Metallurgy मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा मान्यता प्राप्त एआईसीटीई द्वारा।
Medical Lab Technology चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में बी.एससी डिग्री या कक्षा 12वीं साइंस विषय के साथ उत्तीर्ण तथा चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीकी में सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त 2 वर्षीय डिप्लोमा तथा 1 वर्ष का अनुभव
Photography मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फोटोग्राफी में बीएससी डिग्री या फोटोग्राफी में डिप्लोमा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त
Physics मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से भौतिक में बीएससी डिग्री
Printing Technology प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी उत्तीर्ण या प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए|
Psychology मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Psychology में बीएससी उत्तीर्ण
Textile मान्यता प्राप्त उनिसर्सिटी से extile/Textile Chemistry में बीएससी उत्तीर्ण या इसमें डिप्लोमा होना चाहिए|
Zoology मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Zoology में बीएससी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|


शैक्षणिक योग्यतातकनीशियन-A
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
Automobile कक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा ऑटोमोबाइल ट्रेड में आईटीआई से प्राप्त प्रमाण पत्र
Book Binder कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र आईटीआई से बुक बाइंडर
Carpenter कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई से
CNC Operator कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष त्तथा प्रमाणपत्र सीएनसी ऑपरेटर ट्रेड में आईटीआई से।
COPA कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र आईटीआई से COPA
Draughtsman (Mechanical) कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष प्रमाणपत्र ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) ट्रेड में आईटीआई से।
DTP Operator कक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा समकक्ष तथा प्रमाणपत्र डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर में आईटीआई से व्यापार।
Electrician कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/इलेक्ट्रिकल में आईटीआई से फिटर ट्रेड।
Electronics कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में आईटीआई से /रेडियो और टीवी। मैकेनिक/रडार मैकेनिक/ ट्रेड में
Fitter कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र फिटर/बेंच फिटर ट्रेड में आईटीआई से।
Grinder कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र ग्राइंडर/मशीनिस्ट ग्राइंडर ट्रेड में आईटीआई से।
Machinist कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई से।
Mechanic (Diesel) कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र मैकेनिक (डीजल) ट्रेड में आईटीआई से।
Mill Wright Mechanic कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र मिल राइट मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई से।
Motor Mechanic कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा तथा प्रमाणपत्र मोटर मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई से।
Painter कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र पेंटर ट्रेड में आईटीआई से।
Photographer कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा प्रमाणपत्र फोटोग्राफर/डिजिटल फोटोग्राफर में आईटीआई से।
Refrigeration & Air Conditioning कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष तथा रमाणपत्र प्रशीतन और एसी में आईटीआई से मैकेनिक/तकनीशियन ट्रेड।
Sheet Metal Worker कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा तथा प्रमाणपत्र शीट मेटल वर्कर ट्रेड में आईटीआई से।
Turner कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा तथा प्रमाणपत्र टर्नर ट्रेड में आईटीआई से।
Welder कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा तथा प्रमाणपत्र वेल्डर ट्रेड में आईटीआई से।


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,निचे लिंक दिया गया है-



चयन प्रक्रिया

■CBT Exam Tier-I

■CBT Exam Tier-II

■Trade Skil Test



CBT परीक्षा (सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B)
Mode/Type of Examination Examination Questions Marks Time
CBT for Screening- Tier-I Quantitative ability/aptitude, General intelligence & Reasoning ability, General awareness, English language (basic knowledge), General science 120 120 90 M
CBT for Provisional Selection-Tier-II Test specific to subject of post-code 100 100 90 M

CBT परीक्षा (तकनीशियन-A)
Mode/Type of Examination Examination Questions Marks Time
CBT (Provisional Selection)- Tier-I Section-A: Quantitative ability/aptitude, General intelligence & Reasoning ability, General awareness, English language (basic knowledge) AND Section-B: Specific to trade/discipline of post-code 40 (Section-A) + 80 (Section-B) 120 120 M
Trade Test (Qualifying in nature)-Tier-II Specific to trade/discipline of post-code (Trade test will be of ITI level in the related trade to test the practical skills of the candidates) - - 2 घंटे


महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Below Post Ad



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Sabkhojo PVT

Latest Update Year: 2025



Amazone-Ads

Cg-laboratory-Mock-test-5200x800px