Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छ.ग. गरियाबंद में निकली हेल्पर/आया/अटेंडेंट तथा थैरेपिस्ट के पदों पर भर्ती

CG Gariyaband physiotherapist Recruitment 2022

समग्र शिक्षा गरियाबंद भर्ती 2022► छत्तीसगढ़ जिला-गरियाबंद में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के अंतर्गत थैरेपिस्ट एवं हेल्पर/आया/अटेंडेंट के संविदा पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है, इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी निचे पूरी जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन भेजे-


Table Contant:



छत्तीसगढ़ गरियाबंद समग्र शिक्षा भर्ती 2022
विभाग का नाम जिला परियोजना, समग्र शिक्षा जिला-गरियांबंद (छ.ग.)
पद का नाम हेल्पर/अटेंडेंट/आया, फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट
पदों की संख्या 06
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थान गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
आवेदन भेजने का पता जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कक्षा क्रमांक 63, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) 493889
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 22 सितम्बर 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 12 अक्टूबर 2022
►मेरिट सूची Click Here

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 35 वर्ष


वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
हेल्पर/आया/अटेंडेंट 6,000/- रू.
फिजियोथेरेपिस्ट 20,000/- रू.
स्पीच थेरेपिस्ट 20,000/- रू.

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी एसटी/एससी
निःशुल्क निःशुल्क

वैकेंसी डिटेल
पद का नाम पद संख्या
हेल्पर/आया/अटेंडेंट 04
फिजियोथेरेपिस्ट 01
स्पीच थेरेपिस्ट 01


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
हेल्पर/आया/अटेंडेंट ■मान्यता प्राप्त संस्था से सिर्फ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|
■ स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जावेगी
फिजियोथेरेपिस्ट ■मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ फिजियोथैरिपी डिग्री कोर्स
■ छ.ग. फिजियोथैरिपी परिषद् में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है|
स्पीच थेरेपिस्ट ■मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ए.एस.एल.पी. डिग्री कोर्स
■ भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है|


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, आवेदक को आवेदन के साथ स्वंय का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा सलंग कर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से "जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कक्षा क्रमांक 63, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) 493889" के पते पर 12 अक्टूबर 2022 से पहले भेजे नोट- सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा|



महत्वपूर्णबिंदु

►आवेदक को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है|

आवेदक को अपना नविन फोटो आवेदन पत्र में चस्पा करना अनिवार्य होगा|

►आवेदक समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें |

►किसी भी प्रकार का यदि अनुभव प्रमाण पत्र हो तो उसे जरुर संलग्न करें|

►आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो|

►आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित कर संलग्न करें|

►आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं पता साफ़ अक्षरों में लिखा हो |

►अधिक जानकारी के नोटिफिकेशन डाउनलोड कर जरुर देखें|



महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature