Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ जिला पंचायत में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

cg Jila Panchayat Recruitment 2022

छत्तीसगढ़ जिला पंचायत भर्ती 2022► महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत नवीन जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जिला पंचायत कार्यालय में काम करने के लिए समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-2 तथा भृत्य सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है, इच्छुक अभ्यर्थी 06 सितम्बर 2022 से पहले ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करें-


Table Contant:



छत्तीसगढ़ जिला पंचायत भर्ती 2022
विभाग का नाम कार्यालय जिला पंचायत जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छ.ग.)
पद का नाम समन्वयक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-2 तथा भृत्य
पदों की संख्या 10
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थान जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 05 अगस्त 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 6 सितम्बर 2022
►Admit Card Click Here

आयु सीमा
पद का नाम आयु सीमा
वाटरमेन/स्वीपर/चौकीदार 18 से 35 वर्ष

वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
समन्वयक शिकायत निवारण 40,840/- रू.
समन्वयक तकनिकी 40,840/- रू.
कंप्यूटर प्रोग्रामर 40,840/- रू.
डाटा एंट्री ऑपरेटर 18,420/- रू.
सहायक ग्रेड-02 18,420/- रू.
सहायक ग्रेड-03 14,200/- रू.
भृत्य 11,360/- रू.

आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी एसटी/एससी
निःशुल्क निःशुल्क

वैकेंसी डिटेल
पद का नाम पद संख्या
समन्वयक शिकायत निवारण 01
समन्वयक तकनिकी 01
कंप्यूटर प्रोग्रामर 01
डाटा एंट्री ऑपरेटर 02
सहायक ग्रेड-02 01
सहायक ग्रेड-03 02
भृत्य 02


शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
समन्वयक शिकायत निवारण ■ प्रथम श्रेणी- MBA (ग्रामीण प्रबंधन)/(ग्रामीण विकास)/PDGRM/PGDRD/सामाजिक कार्य/सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर/MRTM
समन्वयक तकनिकी ■ प्रथम श्रेणी- B.E/B.Tech सिविल या कृषि अभियांत्रिकी से उत्तीर्ण होना चाहिए|
कंप्यूटर प्रोग्रामर ■ प्रथम श्रेणी से B.E कंप्यूटर साइंस या MCA या M.Sc. कंप्यूटर साइंस या IT कंप्यूटर से उत्तीर्ण होना चाहिए|
डाटा एंट्री ऑपरेटर ■ कक्षा 12वीं कि परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
■ डाटा एंट्री ऑपरेटर या कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ 8000 Key डिप्रेशन प्रति घंटा (कौशल परीक्षा हेतु) होना चाहिए|
सहायक ग्रेड-02 ■ किसी भी विषय में 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए|
सहायक ग्रेड-03 ■ कक्षा 12वीं कि परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
■ डाटा एंट्री ऑपरेटर या कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा ■
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए|
भृत्य ■ सिर्फ कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|


चयन प्रक्रिया

►सभी कक्षाओं की मेरिट सूची के आधार पर

►कौशल परीक्षा

►अनुभव प्रमाण पत्र पर बोनस अंक



अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, निचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर उसे बंद लिफाफे में 5/- रू. का टिकट चस्पा कर आवेदित पद का नाम तथा आवेदक का पता के साथ रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से "परियोजना निदेशक, जिला पंचायत (DRDA) जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, पिन-495118 (छ.ग.) "के पते पर 06 सितम्बर 2022 से पहले आवेदन भेजे|



महत्वपूर्णबिंदु

►आवेदक को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है|

►आवेदक को आवेदन फॉर्म फॉर्म में 5/- रू. का टिकट लगाना अनिवार्य होगा|

►आवेदक को सभी कक्षाओं का रिजल्ट संलग्न करना अनिवार्य है|

►किसी भी प्रकार का यदि अनुभव प्रमाण पत्र हो तो उसे जरुर संलग्न करें|

►आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो|

►आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित कर संलग्न करें|

►आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं पता साफ़ अक्षरों में लिखा हो |



महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature