Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

8वीं पास युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ में निकली बम्पर भर्तियाँ

Chhattisgarh Sarguja Recruitment 2022

छ.ग. सरगुजा सीधी भर्ती ► छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर, सरगुजा जिले में 8वीं पास युवाओं के लिए माली, स्वीपर, चौकीदार, लोहार, नाई, सहायक ग्रेड, पैकर, भृत्य, क्लीनर, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है, इसके लिए केवल सरगुजा संभाग के इच्छुक स्थानीय निवासी दिनांक 17 अगस्त 2022 तक आवेदन प्रस्तुत करें-

विभाग का नाम - कार्यालय अधिष्ठाता राजमाता श्रीमति देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर, सरगुजा (छ.ग.)
पद का नाम - माली,क्लीनर,चौकीदार,स्वीपर,धोबी,नाई,टेलर,कंप्यूटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पद
पदों की संख्या - 447
नौकरी का स्थान - अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन

महत्वपूर्ण दिनांक
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 20 जुलाई 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 17 अगस्त 2022

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 35 वर्ष

आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|



वेतन
पद नाम वेतन प्रतिमाह
सभी पद 15,600/- रु. से 49,400/- रु. तथा 19,500/- से 62,000 रु. (PDF में जरुर देखें अलग-अलग पदों का वेतन विभिन्न है)


आवेदन फीस
सामान्य SC/ST/OBC
300/- रूपए 200/- रूपए
Note:- पेमेंट आपको ऑनलाइन ही करना है

ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करें?

► आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से संस्था के भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा अंबिकापुर के चालू खता क्रमांक 35603624551 IFSC Code: SBIN0000310 में जमा करें | शुल्क जमा होने पर ट्रांजेक्शन सफल होने का प्रमाण पत्र पर्ची आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य होगा| ऑफिसियल पेमेंट PDF डाउनलोड करें|



पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या विज्ञापन
स्वीपर 62 देखें (क्लिक करें)
कुक असिस्टेंट 05 देखें (क्लिक करें)
लाइब्रेरी अटेंडेंट 02 देखें (क्लिक करें)
हॉल अटेंडेंट 4 देखें (क्लिक करें)
माली 4 देखें (क्लिक करें)
लैब अटेंडेंट 16 देखें (क्लिक करें)
पैकर 12 देखें (क्लिक करें)
वार्ड बॉय आया 205 देखें (क्लिक करें)
पंप अटेंडेंट 09 देखें (क्लिक करें)
भृत्य 07 देखें (क्लिक करें)
सर्वेंट 19 देखें (क्लिक करें)
स्ट्रेचर बेयरर 06 देखें (क्लिक करें)
नाई 01 देखें (क्लिक करें)
टेलर 02 देखें (क्लिक करें)
धोबी 12 देखें (क्लिक करें)
अटेंडेंट 04 देखें (क्लिक करें)
क्लीनर 03 देखें (क्लिक करें)
चौकीदार 07 देखें (क्लिक करें)
भृत्य चौकीदार 05 देखें (क्लिक करें)
लोहार 01 देखें (क्लिक करें)
बढाई 02 देखें (क्लिक करें)
कैटलॉगर 02 देखें (क्लिक करें)
लाइब्रेरी सहायक 02 देखें (क्लिक करें)
सुपरवाइजर 02 देखें (क्लिक करें)
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 04 देखें (क्लिक करें)
ECG तकनीशियन 02 देखें (क्लिक करें)
स्वास्थ्य शिक्षक 01 देखें (क्लिक करें)
लैब तकनीशियन 12 देखें (क्लिक करें)
डाईटीशियन 01 देखें (क्लिक करें)
मॉडलर 01 देखें (क्लिक करें)
मेडिको सोशल वर्कर 04 देखें (क्लिक करें)
रिसेप्शनिस्ट क्लर्क 02 देखें (क्लिक करें)
रिकॉर्ड कीपर 02 देखें (क्लिक करें)
स्टेनो टाइपिस्ट 01 देखें (क्लिक करें)
रिकार्ड क्लर्क 03 देखें (क्लिक करें)
कोडिंग क्लर्क 03 देखें (क्लिक करें)
सहायक ग्रेड-03 09 देखें (क्लिक करें)
डाटा एंट्री ऑपरेटर 01 देखें (क्लिक करें)
कंप्यूटर ऑपरेटर 02 देखें (क्लिक करें)
स्टेनोग्राफर 05 देखें (क्लिक करें)



शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
माली सहित अन्य पद ►किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए|
► सरगुजा संभाग का स्थानीय निवासी होना चाहिए| (निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य)
आप सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए उनका PDF ऊपर दिया गया है उसे डाउनलोड कर जरुर देखें|


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा,निचे एक फॉर्म दिया जगया है, उसे भरकर आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र संलग्न बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से (1)पद का नाम लिखा हो उसे स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से "कार्यालय अधिष्ठाता राजमाता श्रीमति देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय अंबिकापुर, सरगुजा छ.ग." के पते पर 17 अगस्त 2022 तक भेजे|



महत्वपूर्ण निर्देश

►आवेदक को सरगुजा संभाग का मूल निवासी होना अनिवार्य है|

►आवेदक को छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|

►आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक होगा|

►अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट तथा विभागीय विज्ञापन को देखें जो की निचे दिया गया है-




Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature