Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ के वनमंडलों में निकली वन संरक्षकों के पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Forest bharti 2022

छत्तीसगढ़ वन संरक्षक भर्ती ►छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न वनमंडलों में जैसे- कवर्धा, बालोद तथा राजनांदगांव क्षेत्रों में वानिकी कार्यों के लिए भर्ती आमंत्रित किये है| छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वनमंडलों में कराये जा रहे क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वन्यप्राणी प्रबंधन योजना के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित कराने, मृदा परीक्षण, मानीटरिंग एवं अभिलेख तैयार करने तथा डाटा तैयार करने हेतु Walk in Interview का आयोजन किया गया है, निचे पूरी डिटेल देखें-

विभाग का नाम - कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय), दुर्ग वृत्त, दुर्ग (छ.ग.)
पद का नाम - वन संरक्षक
पदों की संख्या - 04
नौकरी का स्थान - कवर्धा,बालोद,राजनांदगांव, (छत्तीसगढ़)
आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन (तत्काल इंटरव्यू)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन - क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिनांक
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 28 जून 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 04/08/2022
► इंटरव्यू में जाने का दिनांक 04/08/2022 को प्रातः 9.30 बजे

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 45 वर्ष

आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|


आवेदन फीस
सामान्य OBC SC/ST
0/- रु. 0/- रु. 0/- रु.

वेतन (Salary)
पद का नाम वेतन (Salary)
वन संरक्षक 21,000/- रु. से अधिक


पद डिटेल
वृत्त का नाम वनमंडल का नाम पद संख्या
दुर्ग राजनांदगांव 01
दुर्ग कवर्धा 02
दुर्ग बालोद 01

शैक्षणिक योग्यता
पद नाम योग्यता
वन संरक्षक ■अभ्यर्थी को वन्यजीव विज्ञान में बी.एस.सी. या कृषि वानिकी या एम.एस.सी. पास होना चाहिए|
■ साथ ही कंप्यूटर (Microsoft) का ज्ञान भी होना चाहिए


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको दिनांक 04 सितंबर 2022 को प्रातः 9.30 बजे आवेदन फॉर्म को कम्पलीट भरकर समस्त मूल प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित फोटोकॉपी, 01 पासपोर्ट फोटो तथा आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय), दुर्ग वन वृत्त, पांच बिल्डिंग के पास जेल रोड सिविल लाइन, दुर्ग (छ.ग.) में अपनी उपस्थिति देकर इंटरव्यू दिलावे|



महत्वपूर्ण निर्देश

►आवेदन फॉर्म को कम्पलीट भरें| तथा सभी अंक सूची को स्व हस्ताक्षर करें|

►01 फोटो तथा आधार कार्ड लेकर इंटरव्यू मवन जाना अनिवार्य करें|

►आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा|

►आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट लगाना अनिवार्य होगा|

►कृपया अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरुर देखें




Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature