Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

Kawardha swasthy vibhag Bharti | कवर्धा स्वास्थ्य विभाग में निकली बम्पर भर्ती

Kawardha Swasthy Vibhag Recruitment 2022

कवर्धा स्वास्थ्य भर्ती ►कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- कबीरधाम के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला तथा ड्रेसर ग्रेड सहित विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है kawardha health recruitment की डिटेल जानकारी निचे पढ़ें-

विभाग का नाम - कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला- कबीरधाम (छ.ग.)
पद का नाम - ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर ग्रेड-1,2 सहित अन्य पद
पदों की संख्या - 47
नौकरी का स्थान - कवर्धा, छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रिया - ऑफलाइन

महत्वपूर्ण दिनांक
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 10 जून 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 30 जून 2022

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष (छत्तीसगढ़ निवासी)

आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|


आवेदन फीस
सामान्य OBC SC/ST
0/- रु. 0/- रु. 0/- रु.

वेतन (Salary)
पद का नाम वेतन (Salary)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" 22400 से 71200 रु.
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 25300 से 80500 रु. तक
ड्रेसर ग्रेड-01 19500 से 62000 रु.
ड्रेसर ग्रेड-02 18000 से 56900 रु.

पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" 11 (महिला-8)
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 10
ड्रेसर ग्रेड-01 22
ड्रेसर ग्रेड-02 04
Total 47

वर्गवार पद डिटेल


शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम योग्यता
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" ■इसके लिए 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
■शासन द्वारा मान्य प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता का 18 या 24 माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
■छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउन्सलिंग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के तौर पर पंजीयन होना चाहिए|
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 ■फार्मेसी काउन्सलिंग द्वारा पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा
■छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसलिंग का जीवित पंजीयन हो
ड्रेसर ग्रेड-01 ■ विज्ञान विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|
■आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण हो|
■छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए|
ड्रेसर ग्रेड-02 ■किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए|


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको निचे एक फॉर्म दिया जायेगा उसे कम्पलीट भरकर आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र संलग्न बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से (1)आवेदित पद (2)आवेदक का वर्ग, लिखा हो उसे स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से "कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम " के पते पर 30 जून तक भेजे|



महत्वपूर्ण निर्देश

►आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है |

►आवेदक का जीवित पंजीयन होना चाहिए

►छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत आवेदकों को अनुभव का 15 अंक(3अंक प्रतिवर्ष कार्य) बोनस दिया जावेगा|

►अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट तथा विभागीय विज्ञापन को देखें जो की निचे दिया गया है-




Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature