Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

CG Post Metric Scholarship | छत्तीसगढ़ पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 प्रारंभ

chhattisgarh-post-metric-scholership-2022-23

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति 2022-23► इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है| यह छात्रवृत्ति SC, ST, OBC तथा माइनॉरिटीन कैटेगरी के विद्यार्थियों को दी जाती है|


छत्तीसगढ़ पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022
विभाग का नाम Chhattisgarh Post Metric Scholarship Portal
योजना का नाम पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
छात्रवृत्ति 2,000रु. से 10,000रु. तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2022

◒छत्तीसगढ़ की सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा CG Scholarship 2022-23 आरंभ की गई है| इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों (11वीं से लेकर कॉलेज) को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, यह योजना बच्चों की पढाई को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है, अब छत्तीसगढ़ के किसी भी विद्यार्थी को आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई करने में कोई बाधा नहीं होगी|


महत्वपूर्ण तिथि
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 10 जून 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 15 जुलाई 2022

CG Scholarship की सूची
छात्रवृत्ति का नाम प्रदाता का नाम आवेदन प्रारंभ
पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप डिपार्टमेंट ऑफ SC/ST वेलफेयर 10 जून 2022

छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि
छात्रवृत्ति का नाम प्रोत्साहन राशि
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स एससी/एस टी होस्टेलर – Rs 3800 प्रति वर्षएससी/एस टी नॉन होस्टेलर – Rs 2250 प्रति वर्षओबीसी होस्टेलर – Rs 1000 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी होस्टेलर – Rs 1100 प्रति वर्ष (कक्षा 12)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 600 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 700 प्रति वर्ष (कक्षा 12)

CG Scholarship के लिए पात्रता
छात्रवृत्ति का नाम जाति वर्ग पात्रता
पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप एससी, एसटी तथा ओबीसी छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए। (एससी/एस टी)छात्र के परिवार की आय ₹100000 से कम होनी चाहिए। (ओबीसी)छात्र पोस्ट मैट्रिकुलेशन लेवल (11वीं से कॉलेज) में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।

अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, निचे लिंक दिया गया है -



छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति 2022-23 के लिए दस्तावेज

जाति प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

आय प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पिछले वर्ष का रिजल्ट

बैंक पासबुक

आधार कार्ड का नंबर


Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature