Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

एकलव्य विद्यालय कवर्धा (तरेगांव) में निकली अतिथि शिक्षकों की भर्ती

एकलव्य विद्यालय तरेगांव कवर्धा शिक्षक भर्ती 2022

कवर्धा अतिथि शिक्षक भर्ती►छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम अंतर्गत राज्य आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति छतीसगढ़ कबीरधाम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में अतिथि शिक्षकों (TGT) की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी की गई है, योग्य अभ्यर्थी निचे कम्पलीट जानकरी निचे पढ़ें:- (आवेदन कर्ता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है)

कबीरधाम एकलव्य आदर्श विद्यालय अतिथि शिक्षक भर्ती 2022
विभाग का नाम एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय तरेगांव ज. जिला-कबीरधाम , छत्तीसगढ़
पद का नाम TGT अतिथि शिक्षक
पदों की संख्या 07
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (तत्काल इंटरव्यू)
नौकरी स्थान तरेगांव जंगल, जिला-कबीरधाम,छत्तीसगढ़
ऑफिसियल वेबसाइट https://kawardha.gov.in/

महत्वपूर्ण दिनांक
►आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि 30 मई 2022
►आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 8 जून 2022
►इंटरव्यू दिनांक 10 जून 2022

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 35 वर्ष

आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|


आवेदन फीस
सामान्य SC/ST/OBC
0/- रु. 0/- रु.
Note:- आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी|


वेतन (salary)
पद का नाम वेतन
TGT 200/- रु. प्रति पीरियड्स
कंप्यूटर ट्रेनर 150/- रु. प्रति पीरियड्स
स्टाफ नर्स 500/- रु. प्रतिदिन
पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
अंग्रेजी(TGT) 01(अनारक्षित)
कला/क्राफ्ट(TGT) 01(अनारक्षित )
संगीत शिक्षक(TGT) 01(अनारक्षित)
ग्रंथपाल(TGT) 01(अनारक्षित)
शारीरिक शिक्षा(TGT) 01(अनारक्षित)
कंप्यूटर अनुदेशक 01(अनारक्षित)
स्टाफ नर्स 01(अनारक्षित-पुरुष)

शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम योग्यता
TGT सभी शिक्षक ■किसी मान्यता प्राप्त विश्ववाद्यालय से न्यूतमत 50% अंको के साथ संबधित विषयों में स्नातक हो
■अंग्रेजी शिक्षक के लिए स्नातक पाठ्यक्रम के सभी 03 वर्षों में अंग्रेजी हो
■ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड या सी.बी.एसई. द्वारा आयोजित CTET या TET की परीक्षा उत्तीर्ण हो
कला/क्राफ्ट(TGT) ■ललित कला में किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय में 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक हो या हायर सेकेन्ड्री सर्टिफिकेट के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ललित कला पेंटिंग / ड्राइिंग और पेंटिंग में न्यूनतम 05 वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा उत्तीर्ण |
संगीत शिक्षक ■हायर सेकेण्डरी में न्यूतमत 50 प्रतिशत अंक तथा मान्यता प्राप्त विश्वधििलय से संगीत में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
■संगीत शिक्षक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव
■कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो।
ग्रंथपाल ■किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ (वी.लिव) बैचलर ऑफ आईव्रेरी उपाधि एवं पुस्तकालय सहायक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक ■किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक एवं व्यायाम अनुदेशक के पद पर न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव ।
कंप्यूटर अनुदेशक ■ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक BCA/BSc कम्प्यूटर साईंस/इंफरमेंशन टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण एवं 02 वर्ष का कार्य अनुभव हो।
स्टाफ नर्स ■किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 04 वर्षीय नर्सिंग डिग्री / वी.एस.सी. नर्सिंग हो एवं नर्सिंग कॉउन्सिल में जीवित पंजीयन हो।
■किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल / क्लीनिक के 02 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव हो।


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा निचे आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसमें अपनी डिटेल भरकर बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित कर उसे रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से "कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम प्रथम तल कोलेस्ट्रोरेड कबीरधाम" में भेजे तथा 10 जून 2022 को इसी पते पर साक्षात्कार हेतु पहुंचे|



आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज लगायें

■हाईस्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची / प्रमाण पत्र ॥

■हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट की अंक सूची / प्रमाण पत्र ॥

■स्नातक की अंक सूची / प्रमाण पत्र |

■स्नातकोत्तर की अंक सूची / प्रमाण पत्र।

■बी.एड. उत्तीर्ण की अंक सूची / प्रमाण पत्र |

■एम.एड. उत्तीर्ण अंक सूची प्रमाण पत्र |

■कार्य अनुभव प्रमाण पत्र ( परिशिष्ट- अ अनुसार )

■उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य डिप्लोमा / प्रमाण पत्र |

■आरक्षित अभ्यर्थियों हेतु समक्ष अधिकारी का स्थाई जाति एवं निवास प्रमाण पत्र |

■आधार कार्ड

■रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन


चयन प्रक्रिया (मेरिट सूची आधारित)



Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature