Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

एकलव्य आदर्श विद्यालय मैनपुर छत्तीसगढ़ में निकली अतिथि शिक्षकों के पदों पर भर्ती

एकलव्य विद्यालय मैनपुर गरियाबंक शिक्षक भर्ती 2022

गरियाबंद अतिथि शिक्षक भर्ती►छत्तीसगढ़ राज्य आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति छतीसगढ़ रायपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर(अंग्रेजी माध्यम) में शिक्षकों (TGT) की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी की गई है, योग्य अभ्यर्थी निचे कम्पलीट जानकरी निचे पढ़ें:-

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श विद्यालय अतिथि शिक्षक भर्ती 2022
विभाग का नाम एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय मैनपुर जिला गरियाबंद, छत्तीसगढ़
पद का नाम TGT शिक्षक एवं विविध शिक्षक
पदों की संख्या 12
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (तत्काल इंटरव्यू)
नौकरी स्थान जिला-गरियाबंद,छत्तीसगढ़
ऑफिसियल वेबसाइट https://gariaband.gov.in/en/

महत्वपूर्ण दिनांक
►आवेदन लेकर जाने की तिथि 2,3,6,7 जून 2022

आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 35 वर्ष

आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|


आवेदन फीस
सामान्य SC/ST/OBC
0/- रु. 0/- रु.
Note:- आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन स्वयं जमा करनी होगी|


वेतन (salary)
पद डिटेल
पद का नाम पद संख्या
हिंदी(माध्यमिक स्तर) 02
अंग्रेजी(माध्यमिक स्तर) 02
गणित(माध्यमिक स्तर) 1
सा.विज्ञान(TGT माध्यमिक स्तर) 1
शारीरिक शिक्षक(गैर शिक्षक) 2
कंप्यूटर शिक्षक(गैर शिक्षक) 1
काउन्सलर(गैर शिक्षक) 1
संगीत शिक्षक(गैर शिक्षक) 1
स्टाफ नर्स(गैर शिक्षक) 1

शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम योग्यता
TGT सभी शिक्षक ■किसी मान्यता प्राप्त विश्ववाद्यालय से न्यूतमत 50% अंको के साथ संबधित विषयों में स्नातक हो
■ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड या सी.बी.एसई. द्वारा आयोजित CTET या TET की परीक्षा उत्तीर्ण हो
शारीरिक शिक्षक ■शारीरिक शिक्षा में या Health and Physical Education में 55% अंक प्राप्त किया हो अथवा त्रिवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम अंतर्गत BPED डिग्री में न्यूनतम 55$ NITE अनुसार प्राप्त हो
कंप्यूटर शिक्षक ■ मान्यता प्राप्त संस्थान से इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी/बीसीए न्यूतमत 60प्रतिशत से उत्तीर्ण हो।
काउन्सलर शिक्षक ■मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री तथा साथ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय मेंशैक्षिक परामर्श और मार्गदर्शन में स्नातक उपाधि।
संगीत शिक्षक ■हायर सेकेण्डरी में न्यूतमत 50 प्रतिशत अंक तथा मान्यता प्राप्त विश्वधििलय से संगीत में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
■कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो।
स्टाफ नर्स ■मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्था से त्रिवर्षीय नर्सिंग डिप्लोमा हो।
■ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिंग हो।
■क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो तथा नर्सिंग कॉउसिंल में पंजीयन हो ।


अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको दिनांक 2,3,6,7 जून को आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेख(समस्त योग्यता प्रमाण पत्र) सहित समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक स्थान "शासकीय पॉलीटेक्टनीक कॉलेज गरियाबंद " में साक्षात्कार हेतु पहुंचे| छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन करें|



चयन प्रक्रिया (मेरिट सूची आधारित)

TGT हेतु अंकों का निर्धारण


शारीरिक शिक्षक हेतु अंकों का निर्धारण


कंप्यूटर शिक्षक अंकों का निर्धारण


काउन्सलर हेतु अंकों का निर्धारण


संगीत शिक्षक हेतु अंकों का निर्धारण


स्टाफ नर्स हेतु अंकों का निर्धारण




Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature