Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला में निकली गेस्ट लेक्चरर के पदों पर भर्ती

Chhattisgarh guest lecturer Recruitment 2022

गेस्ट लेक्चरर भर्ती►शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद के नोडल क्षेत्र के अंतर्गत जिला महासमुंद में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में विभिन्‍न व्यवसायों/विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2021-2022 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) पदों पर भर्ती हेतु सूचना जारी की गई है:-


गेस्ट लेक्चरर संविदा भर्ती 2022
विभाग का नाम कार्यालय प्राचार्य/जिला नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,महासमुंद जिला-महासमुंद(छ.ग.)
पद का नाम विद्युतकार, कोपा, वेल्डर सहित विभिन्न पद
पदों की संख्या 17
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी स्थान रायपुर क्षेत्र, छत्तीसगढ़
ऑफिसियल वेबसाइट https://mahasamund.gov.in/en/

महत्वपूर्ण तिथियाँ
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक 09 मई 2022
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 25 मई 2022
►परीक्षा की संभावित तिथि Comming.....
►Admit Card Comming.....

वेतन (salary)
पद का नाम सैलरी
सभी पदों का 10,000+ रू.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
18 वर्ष 65 वर्ष

अपना जन्मदिन डाले*:

Calculate
आपकी उम्र है

आवेदन फीस
सामान्य OBC ST/SC/FEMALE
0/- रु. 0/- रु. 0/- रु.
Note:- आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी|


Vacancy Details
पद महासमुंद बागबाहरा पिथौरा बसना सरायपाली
विद्युतकार 1 0 0 1 0
आई.सी.टी.एस.एम. 1 0 0 0 0
मैकेनिक डीजल 2 0 0 0 0
कोपा 1 1 0 0 1
वेल्डर 0 0 0 2 0
ड्राइवर कम मैकेनिक 1 0 0 0 0
इंजीनियरिंग ड्राइंग 0 1 1 2 1
भाषा अंग्रेजी 1 0 0 0 0

शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम योग्यता
विद्युतकार ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण
आई.सी.टी .एस.एम. ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इंफॉर्मेशन टेक्‍्नालॉजी/कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण
मैकेनिक डीजल ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण
■ हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैध लाइंसेंस अनिवार्य हैं।
कोपा ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी को संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिश्ुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्युटर साइंस, इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्नोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से 'ए! स्तर का प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए उत्तीर्ण ।ण
वेल्डर ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण
ड्रायवर कम मैकेनिक ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी को संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण
■ हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैध लाइंसेंस अनिवार्य हैं।
वर्कशॉप केल्कुलेशन साइंस ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पध्दति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
■अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण
भाषा अंग्रेजी ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक उपाधि उत्तीर्ण, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जाएगी.
■अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद्‌ से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद्‌ से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण

अप्लाई कैसे करें?

►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, निचे आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे निर्धारित प्रारूप में "कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लभराखुर्द महासमुंद, जिला-महासमुंद (छ.ग.), पिन 493445" के पते पर केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे- दिनांक 25.05.2022 समय अपरान्ह 05.00 बजे तक आवेदन स्वीकार किया जावेगा|


महत्वपूर्ण बिंदु

■ आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है|

■अंकसूची में स्वप्रमाणित लिखना अनिवार्य है तथा मोबाइल नंबर सही भरें

■ यह भर्ती संविदा रहेगी आपसे असंतुष्ट होने पर आपको संस्था से निकाला जा सकता है|

■अपना सभी प्रमाण पत्रों को संलग्न जरुर करें

■ नाम चयनित होने के 5 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होना जरुरी है अन्यथा आपको निरस्त कर दिया जायेगा|



Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature