कवर्धा कोर्ट भर्ती ►कबीरधाम कुटुम्ब न्यायालय स्थापना के अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा की जानी है, अतः निम्नांकित पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है:-
■ विभाग का नाम - | रकार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, कबीरधाम (कवर्धा), छ.ग. |
---|---|
■ पद का नाम - | सहायक ग्रेड-03 |
■ पदों की संख्या - | 03 |
■ नौकरी का स्थान - | जिला-कवर्धा, छत्तीसगढ़ |
■ आवेदन प्रक्रिया - | ऑफलाइन |
Important Date
►फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक | 15 मार्च 2022 |
---|---|
► फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक | 18 अप्रैल 2022 |
►परीक्षा की संभावित तिथि | Comming..... |
►Admit Card | Comming..... |
वेतन (salary)
वेतन 19500रू. से 62000रू. होगा|
आयु सीमा
न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|
18 वर्ष | 40 वर्ष |
आयु में छूट SC/ST/OBC के लिए नोटिफिकेशन देखें|
आवेदन फीस
सामान्य | SC/ST |
---|---|
0/- रु. | 0/- रु. |
Note:- आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी|
पद डिटेल
पद का नाम | पद संख्या |
---|---|
सहायक ग्रेड-03 | 03 |
Total | 03 |
■ अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें |
Education Qualification
■कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित 45% तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा पास होना अनिवार्य है|
■छ0ग0 या म0प्र0 शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्दारा मान्यता प्राप्त किसी
अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
रखता हो।
■अभ्यर्थी के पास DCA या ITI का डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा|
Note:- हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यार्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
अप्लाई कैसे करें?
►इसके लिए आपको ऑफलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको निचे एक फॉर्म दिया जायेगा उसे कम्पलीट भरकर आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद 'सहायक ग्रेड-तीन के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र' लिखा हो, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कबीरधाम, (छ0ग0) के कार्यालय में रखे गये बॉक्स में डाले|
महत्वपूर्ण बिंदु
■ महिलाओं के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट होगी|
■ रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो|
■ जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण-पत्र अथवा हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें|
■ आवेदन पत्र के साथ स्वयं का एक फोटो पासपोर्ट साईज का जिसके पृष्ठ भाग पर आवेदक स्वयं का नाम अंकित कर एवं स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुये एक लिफाफे पर रू.5,/- की डाक टिकट चस्पा करते हुये आवश्यक रूप से संलग्न करें।
■ प्राप्त आवेदन पत्रों के जांच पश्चात् आहताधारी अभ्यार्थियों को लिखित /कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु सूचना जिला न्यायालय कवर्धा के वेबसाईट https://kawardha.gov.in/ पर दी जाएगी|
चयन प्रक्रिया
■ प्रायोगिक परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर ही प्रावीण्य सूची तैयार कर, प्रवर्गवार सूची तैयार की जाएगी। चयन सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी, जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी।
■ समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
■ चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कबीरधाम, (छ0ग0) को होगा जो अंतिम व बंधनकारी होगा।
■चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चयन विधि
प्रथम चरण कौशल परीक्षा :-
■ उम्मीदवारों को लगभग 250 शब्द की हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 40 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिय आधा अंक काटा जायेगा। जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 400 अंक का होगा।
द्वितीय चरण साक्षात्कार (10 अंक):-
सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु उम्मीदवारों को मौखिक साक्षात्कार में उपस्थित रहना होगा। हो
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें